उत्तराखंड ब्रेकिंग : देहरादून में ऑल इस वेल, पूरा हुआ रूठों को मनाने का खेल, देखिये कौन-कौन पहुंचते हैं शपथ ग्रहण समारोह में ! प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मिलने के बाद बदली तस्वीर और सुर…
सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश के 11 वें सीएम के रूप में पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी का समय जैसे—जैसे करीब आ रहा है, वैसे—वैसे रूठों को मनाने की कवायत भी चल रही है। इस अभियान का नेतृत्व स्वयं युवा सीएम के रूप में चुने गये धामी ही कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार विरोध के स्वर जरूर हैं, लेकिन येन—केन—प्रकारेण सभी रूठे मान ही जायेंगे।
आज 5 से 6 बजे के बीच नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह है। धामी खेमे का पूरा फोकस इस बात को लेकर है कि शपथ ग्रहण समारोह में कोई बवाल न हो। सभी रूठे वहां मौजूद रहें और गिले—शिकवे दूर हो जायें। जरा सी भी चूक भारी पड़ सकती है अतएव हर रूठे के स्वाभिमान का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अब नाराज चल रहे लोगों में मुख्य रूप से बिशन सिंह चुफाल, हरक सिंह रावत और सतपाल महाराज का नाम प्रमुख रूप से सामने आया है। चुफाल ने तो हालांकि कह ही दिया है कि वह अब नाराज नही हैं। शपथ ग्रहण समारोह में भी वह पहुंच ही जायेंगे। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
वैसे शीर्ष नेताओं की, जिनमें रूठे लोग भी हैं कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात के बाद तो तस्वीर काफी बदल चुकी है। वहीं पुष्कर धामी सतपाल महाराज से अलग से शिष्टाचार भेंट कर चुके हैं। वह उनसे मिलने उनके डालनवाला स्थित आवास में गये थे। वहीं आज पुष्कर सिंह धामी को लेकर उठ रहे विरोध के सुरों के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मदन कौशिक, महामंत्री संगठन अजय कुमार और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार की भी मौजूदगी रही। मंत्री धन सिंह रावत, यतीश्वरानंद, बिशन सिंह चुफाल भी भाजपा अध्यक्ष के आवास पर चल रही बैठक के लिए पहुंचे।
नए सीएम के समर्थन में सबसे अधिक बुलंद आवाज़ तो शिक्षा मंत्री व विधायक धन सिंह रावत की रही है। उन्होंने तो यहां तक कह कि वह खुद सीएम की दौड़ में थे, लेकिन पार्टी के फैसले से नाराज नही हैं, तो अन्य कोई क्यों नाराज होगा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि 2022 का चुनाव भाजपा धामी के नेतृत्व में जीतेगी। वहीं विधायक राजकुमार ठकुराल ने भी साफ कर दिया है कि नाराजगी की कोई बात नही है। भाजपा में पार्टी का निर्णय सर्वोपरि होता है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
अन्य खबरें
लालकुआं : भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी के साथ एक गिरफ्तार
क्राइम न्यूज़ : यहां शख्स ने की पत्नी की हत्या, फिर शव को कोरोना से हुई मौत बता कर दिया अंतिम संस्कार
उत्तराखंड : बहन से की थी सगाई, साली को अकेला पा कर डाला दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार