उत्तराखंड ब्रेकिंग : बोले धामी “किसी नेता में नही है कोई असंतोष, भाजपा एक लोकतांत्रित पार्टी”, शाम 5 बजे राजभवन में लेंगे शपथ
सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। प्रदेश के 11 वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वह उत्तराखंड प्रदेश में अब तक के सबसे कम आयु के सीएम होंगे। वह कुमाऊं मंडल से 5 वें सीएम होंगे। आज उन्होंने पूर्व सीएम तीरथ सिंह और त्रिवेंद्र सिंह रावत से भी मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि सभी एकजुट हैं और पार्टी में कहीं किसी किस्म का असंतोष नहीं है।
धामी की यह शिष्टाचार भेंट पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास और निवर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भागीरथीपुरम स्थित आवास में हुई। एक सवाल के जवाब में नवनियुक्त सीएम धामी ने कहा कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र और तीरथ सिंह के अनुभवों का लाभ मिलेगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड के इन शीर्ष नेतागणों का आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। जिनके मार्ग निर्देशन में वह आगे कार्य करेंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा में कहीं से कोई असंतोष नही है और कोई नेता नाराज भी नही है। भाजपा एक लोकतांत्रित पार्टी है।
यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व में धामी शनिवार को ही शपथ लेने वाले थे, लेकिन बाद में इस कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया। इधर भाजपा विधायक धन सिंह रावत ने बताया कि आज सिर्फ नए सीएम धामी शपथ लेंगे, इसमें अन्य कोई मंत्री शपथ ग्रहण नही करेगा।
उल्लेखनीय है कि सीएम के रूप में पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी को लेकर कुछ मंत्रियों में असंतोष की बात लगातार मीडिया के माध्यम से सामने आ रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि मंत्री हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल आदि नाराज चल रहे हैं। इसमें सबसे अधिक असंतुष्ट के रूप में सतपाल महाराज का नाम ही सामने आ रहा है।
उत्तराखंड : बहन से की थी सगाई, साली को अकेला पा कर डाला दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार
इन सभी मंत्रियों का शायद दर्द यही है कि वह कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये, लेकिन यहां भी उनकी पूछ नहीं हो रही है। अब इन असंतुष्ट मंत्रियों को लेकर हो रही चर्चाओं के दावों में कितनी सच्चाई है यह तो आज होने वाला शपथ ग्रहण समारोह ही बतायेगा। देखना यह है कि इन असंतुष्ट बताये जाने वालों में से कितने शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेते हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
अन्य खबरें
क्राइम न्यूज़ : यहां शख्स ने की पत्नी की हत्या, फिर शव को कोरोना से हुई मौत बता कर दिया अंतिम संस्कार