Almora News: राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के लिए 1.5 करोड़ का बजट अनुमोदित, डीएम ने वर्चुअल तरीके से ली संचालक मंडल की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज कैम्प कार्यालय में रानीखेत चिकित्सा प्रबन्धन समिति की संचालक मण्डल की बैठक वर्चुअल माध्यम से ली।जिलाधिकारी ने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज कैम्प कार्यालय में रानीखेत चिकित्सा प्रबन्धन समिति की संचालक मण्डल की बैठक वर्चुअल माध्यम से ली।
जिलाधिकारी ने वर्ष 2021-22 के लिए चिकित्सालय के 1.5 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया। इस बजट को चिकित्सालय के विभिन्न विभागों में औषधि, सर्जिकल सामग्री, मशीन, साज-सज्जा, सामग्री सम्पूर्ति व विभिन्न मदों में व्यय किया जायेगा। उन्होंने चिकित्सालय में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों का वित्तीय वर्ष हेतु नवीनीकरण के लिए अनुमति प्रदान की। साथ ही एनएचएम से प्राप्त होने वाले विभिन्न मदों में आवंटित धनराशि को व्यय करने की अनुमति दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न मदों में स्वीकृत बजट नियमानुसार व्यय करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा चिकित्सालय के अन्य कई बिन्दुओं पर भी विचार-विर्मश किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सविता हयांकी के अलावा पीएमएस डा. केके पाण्डे, उपजिलाधिकारी गौरव पाण्डे के अलावा समिति के सदस्य दीप भगत आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *