सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा सौंपे जाने के बाद राजनैतिक गलियारों में सियासत तेज हो गई है। सबकी निगाहें अब सीएम तीरथ सिंह रावत की होने वाली प्रेस वार्ता और कल शनिवार को होने वाली विधायक दल की बैठक पर टिकी हैं।
चर्चा है कि उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जायेगा और उत्तराखंड अपने नये सीएम की तलश भी जल्द पूरी कर लेगा। इधर ताजा समाचार यह है कि भाजपा विधायक दल की बैठक कल शनिवार दोपहर 3 बजे देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में होगी। समझा जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे।
उत्तराखंड बड़ी खबर : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा इस्तीफा
इधर बड़ी ख़बर यह भी आ रही है कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निवास पर गतिविधियां बढ़ गई हैं। कई राजनेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ उनके निवास पर देखी जा रही है। माना जा रहा है कि त्रिवेंद्र खेमा भी पूर्व सीएम को दोबारा कुर्सी सौंपे जाने की मांग रखेगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
अन्य खबरें
Big Breaking : उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश, सियासत में आया भूचाल
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 1864, आज मिले 109 नए मामले
हल्द्वानी : तीन बच्चों के पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान
दर्दनाक हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला, 5 बच्चों सहित 6 की मौत