अल्मोड़ा : कोविड सेंटरों में हंगामे के वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, भर्ती कोविड मरीजों ने लगाए घटिया व बासी भोजन देने के आरोप, कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ातिथि — 09 सितंबर, 2020कोविड सेंटरों में कथित अव्यवस्थाओं के कई वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने…


सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
तिथि — 09 सितंबर, 2020

कोविड सेंटरों में कथित अव्यवस्थाओं के कई वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने इस मामले को लेकर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों को शुद्ध व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि गत रात्रि कुछ ​वीडियो अचानक सोशल मीडिया में वायरल हुए, जिन्हें बेस का बताया जा रहा था। बाद में मालूम चला कि यह वायरल वीडियो बेस और पातालदेवी स्थित कोविड सेंटर के हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि मरीज घटिया व बासी खाना परोसे जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर रहे हैं। जिसमें यह आरोप लगाया जा रहा है कि उनको सुबह—शाम एक ही तरह का खाना परोसा जा रहा है और जो भोजन दिया जा रहा है उसमें से बदबू आ रही है। वीडियो में लोग यह भी आरोप लगाते दिख रहे हैं कि इस तरह का खाना खाने के बाद एक महिला को उल्टी हो गई। भर्ती मरीज साफ कह रहे हैं कि यदि उनकी ठीक से देखरेख नही हो सकती तो उन्हें घर भेज दिया जाये। इस तरह के वीडियो वायरल होने का सिलसिला गत रात्रि से लगातार जारी है। फेसबुक और व्हाट्सअप पर यह वीडियों तमाम लोगों द्वारा शेयर किए जा रहे हैं। इधर इस मामले को लेकर आज कांग्रेसजनों ने जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय एवम् नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला के संयुक्त नेतृत्व में कोविड सेन्टरों में भर्ती कोरोना संक्रमितों के भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा कि विगत दिवस से बेस अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित रोगियों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मरीजों के द्वारा अस्पताल प्रशासन पर बासी एवम् दुर्गन्ध युक्त खाना देने का आरोप लगाया गया है। वीडियो में दिख रही अव्यवस्थाओं से स्पष्ट प्रदर्शित होता है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण कोविड सेन्टरों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज बेहद परेशान हैं। वीडियो जो कि विगत दिवस से सोशियल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहे हैं। साफ तौर पर प्रदर्शित करते हैं कि कोरोना संक्रमितों को कोविड सेन्टरों में ढंग का खाना तक अस्पताल प्रशासन उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि कोविड सेन्टरों में भर्ती कोरोना संक्रमितों के भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये, ताकि मरीजों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि कोविड सेन्टरों में भर्ती मरीजों को नियमित रूप से शुद्ध एवम् पौष्टिक भोजन उपलब्ध न करा पाना प्रदेश सरकार और अस्पताल प्रशासन की उदासीनता को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि इस तरीके से कोविड सेन्टरों में मरीजों के साथ होने वाली अव्यवस्थाऐं स्वीकार करने योग्य नहीं हैं। श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार और अस्पताल प्रशासन को कोरोना संक्रमित मरीजों के भोजन आदि की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष पीताम्बर पान्डेय, नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतैला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष पारितोष जोशी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय, वैभव पान्डेय, कार्तिक साह, जमन सिंह बिष्ट, फाकिर खान, अंकुर कान्डपाल सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

अनदेखी की चर्चाएं पहले से आम थीं, अब वायरल वीडियो ने खोल दी पोल, स्वास्थ्य महकमे पर उठ रहे उंगुली
यूं तो अल्म़ोड़ा में कोरोना मरीजों की अनदेखी की चर्चाएं मौखिक रूप से होती आ रही थीं, मगर उस वक्त कोरोना संक्रमितों के साथ कोविड अस्पतालों में हो रही नाइंसाफी खुलकर प्रकाश में आ गई, जब अल्मोड़ा के दो कोविड अस्पतालों से भर्ती मरीजों की तरफ से एक वीडियो वायरल हो गए। गौरतलब है, कि यहां पटवारी ट्रेनिंग सेंटर पातालदेवी और बेस अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया है। जहां कोरोना संक्रमितों को भर्ती किया गया है। इधर दोनों ही जगह से कोविड संक्रमितों की ओर से वीडियो वायरल हो चुका है। जो अंदर की हालात की पोल खोल रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ कहा कि कोरोना संक्रमितों को बासी व निम्न स्तर का भोजन दिया जा रहा है और कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है। इस बात को लेकर मरीज वीडियो में गुस्से का इजहार करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया में ये वीडियो बड़ी तेजी से फैले और देखते ही देखते ये पूरे शहर में चर्चा का विषय तो बना ही है। साथ ही ऐसी स्थितियों को लेकर आक्रोश पनपने लगा है। वीडियो से एक ​बार स्वास्थ्य महकमे के इंतजामों पर अंगुली उठ चुकी है। अलबत्ता स्वास्थ्य महकमा लगाये गये तमाम आरोपों से इंकार कर रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *