किच्छा न्यूज : काशीपुर में हरीश रावत के गन्ना किसानों के लिए आंदोलन को किच्छा के कांग्रेसियों का समर्थन, चीनी मिल के बाहर प्रदर्शन, धरना दिया

किच्छा । उत्तराखंड की चीनी मिलों पर किसानों के बकाया चल रहे करोड़ों रुपए के गन्ना भुगतान को जल्द दिए जाने तथा चीनी मिलों का…

किच्छा । उत्तराखंड की चीनी मिलों पर किसानों के बकाया चल रहे करोड़ों रुपए के गन्ना भुगतान को जल्द दिए जाने तथा चीनी मिलों का आधुनिकीकरण किए जाने की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा काशीपुर में गन्ना आयुक्त कार्यालय पर किए जा रहे धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए किच्छा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल गेट पर धरना प्रदर्शन किया । कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा तथा नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता चीनी मिल गेट पर एकत्रित हुए । जहां उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली । इस दौरान किसानों ने गन्ने की फसल को हाथों में लेकर प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया । तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां के माध्यम से दरी बिछाकर धरना दिया । इस मौके पर किसान नेता सुरेश पपनेजा , प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु , युवा नेता बंटी पपनेजा ने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह गया है , एक वर्ष बीतने के बाद भी किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं मिला है , जिससे किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है । युवा नेता बंटी पपनेजा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 1 माह के भीतर किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को जारी न किया गया तो वे आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे और प्रदेश सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी । कांग्रेस नगर अध्यक्ष तनेजा तथा प्रदेश सचिव कोरंगा ने कहा प्रदेश की चीनी मिलें बदहाल हालत में है और मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं , जबकि चीनी मिल की मशीनों का आधुनिकीकरण किया जाना अब जरूरी हो गया है । किसान नेता सुरेश पपनेजा ने आरोप लगाया कि देहरादून में बैठे अधिकारियों द्वारा खटीमा के व्यापारी से सांठगांठ कर चीनी का अधिक कोटा देकर निजी स्तर पर लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है , जबकि जिले भर के अन्य एजेंटों को नाम मात्र के लिए चीनी का कोटा दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि गन्ना तथा चीनी विभाग में बैठे कुछ भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा सरकार को निजी स्वार्थों के चलते चूना लगाने का काम किया जा रहा है , बावजूद इसके प्रदेश सरकार भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने चीनी बिक्री मामले की निष्पक्ष जांच करने तथा किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को जल्द जारी करने की मांग करते हुए कार्यवाही ना होने की दशा में चीनी मिल में तालाबंदी करने की भी चेतावनी दी । इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान दलीप सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा, ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी, प्रदेश महासचिव हरीश पनेरु, जाकिर अंसारी, युवा नेता बंटी पपनेजा, शम्मी कामरा, ऋषि सलूजा, हरविंदर सिंह , सन्नी बाठला, शांतिपुरी नंबर दो के ग्राम प्रधान बिशन सिंह कोरंगा , शांतिपुरी नंबर एक के ग्राम प्रधान कैलाश जोशी , राजकुमार पांडे , शहादत अंसारी, श्यामसुंदर बिष्ट, कुंदन लाल सक्सेना, नारायण सिंह कोरंगा, शिवजी प्रसाद, हरीश चंद्र सिंह, देवी प्रसाद शर्मा आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *