अल्मोड़ा में कोरोना से जंग, पालिका ने फायर वाहन से कराया सेनेटाइजेशन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ातिथि — 11 सितंबर, 2020कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच पालिका प्रशासन द्वारा फायर वाहन से आज पुन: तमाम प्रमुख मार्गों में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
तिथि — 11 सितंबर, 2020

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच पालिका प्रशासन द्वारा फायर वाहन से आज पुन: तमाम प्रमुख मार्गों में बड़े पैमाने पर सेनेटाइजेशन का काम किया गया। मुख्य रूप से यहां टैक्सी स्टैंड, लिंक रोड, खोल्टा, कर्नाटकखोला, पांडेखोला, लक्ष्मेश्वर, धार की तूनी व पीटीसी सेंटर तक सेनेटाइजेशन का काम किया गया। इस मौके पर फायर ब्रिगेड से एलएफएम हरनाम सिंह, चालक उमेश चंद्र, एफएम गंगा राम तथा पालिका से एसआई लक्ष्मण सिंह व संजय मौजूद थे। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह कोनू ने भी इस अभियान में सहयोग प्रदान किया। उन्होंने आम नागरिकों से कोरोना काल में विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की। इधर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि पालिका की कोरोना के खिलाफ जंग लगातार जारी है। उन्होंने आम जनता से भी इस अभियान में सहयोग करने तथा कोविड—19 के खतरों से बचाव के संसाधनों को अपनाने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *