Staff Nurse Recruitment in Nainital| अगर आप भी स्टाफ नर्स की नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण होगी, जी हां उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन मांगे गए है। आगे पढ़े…
स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती | Staff Nurse Jobs
दरअसल, नैनीताल जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट, सुयालबाड़ी में स्टाफ नर्स (महिला) के एक रिक्त पद पर भर्ती होनी हैं। बता दें कि स्टाफ नर्स पद (Staff Nurse Jobs) के लिए निम्न अर्हतायें पूर्ण करने वाली महिला की संविदा आधार पर नियुक्ति होगी।
जिसके लिए वाक इन इंटरव्यू (Walk In Interview) रखा गया है। ये Interview 20 सितम्बर 2022 को दोपहर 12 बजे उप जिलाधिकारी कार्यालय, कोश्याँ कुटौली, खैरना में होगा। आगे पढ़े…
आयु सीमा और सैलरी
स्टाफ नर्स पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 62 वर्ष रखी गई है, इसके अलावा सैलरी 20000/- प्रतिमाह है। उम्मीदवार को क्षेत्रीय भाषा हिंदी और अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता Staff Nurse Recruitment
1- Passed Sr. Secondary Examination ( Class XII) or equivalent, and
2- Grade “A” (Three Years) Diploma / Certificate in Nursing from a recognized Institution.
Or
B.Sc. (Nursing) from a recognized University / Institution.
3- Registration with Indian / State Nursing Council.
4- Practical experience of two years in a registered/ recognized Hospital/ Clinic.
ऐसे करें आवेदन : Apply for Staff Nurse
इच्छुक महिला उम्मीदवार को सबसे पहले विद्यालय की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/nvs-school/NAINITAL/en/home पर जाना होगा, जहां से आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा, फिर उसे पूर्ण रूप से भरे। आगे पढ़े…
जिसके बाद पूर्ण रूप से भरा आवेदन पत्र, फोटो चस्पा कर एक सेट स्वप्रमाणित प्रमाणपत्रों, अनुभव प्रमाण पत्र के साथ दिनांक 18 सितम्बर 2022 सायं 5 बजे तक डाक से / व्यक्तिगत रूप से जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट, सुयालबाड़ी (नैनीताल) में पहुंचना होगा।
या फिर पूर्ण भरा आवेदन पत्र ई-मेल के माध्यम से भी दिनांक 18 सितम्बर 2022 रात्रि 12 बजे तक विद्यालय के ई-मेल [email protected] पर भेजा जा सकता है जिसकी मूलप्रति साक्षात्कार (Interview) के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। आगे पढ़े…
Walk In Interview
महिला उम्मीदवार को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों, अनुभव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा 02 फोटो के साथ 20 सितम्बर 2022 को दोपहर 12 बजे उप जिलाधिकारी कार्यालय, कोश्याँ कुटौली, खैरना में उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई विज्ञप्ति को देखें/पढ़े – आगे पढ़े…
Important Links
Download Application Form | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Navodaya Official Website | Click Here |