सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा की एक बैठक में तय किया गया कि संघ के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में बैडमिंटन की वेटरन प्रतियोगिता कराई जाएगी और यह प्रतियोगिता आगामी 15 अगस्त को कराने पर आम सहमति बनी। डबल्स आधार पर खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता के लिए डा. नंदन बिष्ट को आयोजक अध्यक्ष व सुरेंद्र सिंह भंडारी को आयोजक सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।
संघ के जिला सचिव डा. संतोष बिष्ट व मीडिया प्रभारी डीके जोशी ने संयुक्त रूप से बताया कि यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय वेटरन प्रतियोगिता की तैयारी के क्रम में भी आयोजित की जा रही है, जो हल्द्वानी में होने वाली है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण कुमायूं महोत्सव समिति अल्मोड़ा द्वारा किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन फर्त्याल, एमएस डसीला, डा. संतोष बिष्ट, डीके जोशी, अरविंद जोशी, हिमांशु, राकेश जायसवाल, संजय नज्जौन, नंदन रावत, गोकुल मेहता व हरीश अधिकारी आदि शामिल रहे।