AlmoraEducationNainitalUttarakhand
हल्द्वानी : नवोदय विद्यालय में हुआ वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो बच्चों का चयन
हल्द्वानी। वैण्डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ। स्कूल के कुशाग्र भट्ट व संदीप बड़ोला का अल्मोड़ा के नवोदय विद्यालय, सुयाल बाड़ी में चयन हो गया है। इस पर विद्यालय के प्रबंधक विकल बवाड़ी व प्रधानाचार्या भावना बवाड़ी ने दोनों बच्चों को शुभकामनाएं दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।