किच्छा न्यूज़ : शान्तिपुरी क्षेत्र में अनोखी शादी, शादी में ना बैंड बाजा था, ना बारात

किच्छा। किच्छा पंतनगर विधानसभा के शान्तिपुरी क्षेत्र अंतर्गत श्रीलंका टापू में एक अनोखी शादी देखने को मिली। शादी में ना बैंड बाजा था, ना बारात,…

किच्छा। किच्छा पंतनगर विधानसभा के शान्तिपुरी क्षेत्र अंतर्गत श्रीलंका टापू में एक अनोखी शादी देखने को मिली। शादी में ना बैंड बाजा था, ना बारात, मन्दिर में करायी गई अनोखी शादी। प्रेमी युगल में पिछले कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, परन्तु युवक तथा युवती के परिजन इस शादी को तैयार नही थे। बात बिगड़ने की नौबत आने के बाद मामला कोतवाली तक पहुंचने से पहले ही स्थानीय समाजसेवी पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ. गणेश उपाध्याय की जानकारी में आने पर उन्होंने दोनों पक्षो को मान मनव्वल करवाने का जिम्मा उठाया, परन्तु तमाम कोशिशों के बाद भी प्रेमी युगल के परिजन विवाह को राजी नही हुए।

परिजनों की नाराजगी के बावजूद प्रेमी युगल विवाह की जिद पर अड़े थे, जिसके बाद डॉ. गणेश उपाध्याय व महिपाल सिंह बोरा ने श्रीलंका प्रेमी युगल के बालिक होने के चलते गांव के ही माँ पूर्णागिरी व माँ कालिका मन्दिर प्रांगण में विधि विधान से दोनों का विवाह सम्पन्न करवा दिया गया। इस दौरान डॉ. उपाध्याय ने कहा कि वह जल्द ही क्षेत्र के तमाम वयोवृद्ध समाजसेवियो को साथ लेकर निर्बल, असहाय व जरुरतमंद लोगों के लिए एक वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किच्छा विधानसभा क्षेत्र मे करवायेंगे, जिसके लिए विस्तृत रुपरेखा तय की जा रही है। विवाह कार्यक्रम पुरोहित कृष्ण मोहन पाण्डेय द्वारा सम्पन्न करवाया। इस मौके पर प्रेमी युगल के विवाह कार्यक्रम में ग्राम के तमाम गणमान्य लोगों सहित तमाम महिलाओं ने साक्षी बनते हुए वर वधु को आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *