छोई रामनगर। यूं तो उत्तराखंड राज्य देवभूमि के नाम से जाना जाता है जहां पर अनेकों देवालय और शक्ति के केंद्र स्थित है इन्हीं केंद्रों में से एक है छोई रामनगर जिला नैनीताल स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री हनुमान धाम है।
धाम की वास्तु कला और छटा अनोखी है और एक दशक पूर्व से अस्तित्व में आया यह धाम लोगों की आस्था का एक बहुत बड़ा केंद्र बनता जा रहा है जहां लोगों की आस्था जुड़ी हुई हैं जहां आकर लोग अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए सर नवाते हैं।
Job Alert : रेलवे में 1664 पदों पर भर्ती, कल है अंतिम तिथि जल्द करे अप्लाई
धाम में स्थापित भव्य हनुमान जी की मूर्ति लोगों का मन मोह लेती है, यहां लोग हनुमानजी के दर्शन को आते है और मन्नत की गांठ बांधते है फल स्वरूप वीर बजरंगी हनुमान उनकी मनोकामना पूरी करते हैं।
उत्तराखंड : यहां चलती बाइक समा गई सड़क के अंदर, देखें वीडियो
इस संबंध में मदिर के प्रबंधक राजेंद्र गोयल ने बताया कि यहा मंदिर लगभग छः एकड़ में स्थापित है तथा मंदिर का मुख्यद्वार दक्षिण दिशा में है, मंदिर के अन्दर नौ मुखी हनुमान विराजमान है तथा 12 लीलाएं दिखाई गयी है जो दुनिया के किसी मंदिर में नहीं है उन्होंने कहा कि मंदिर में दिव्यांगों के लिए अस्पताल बनाया जा रहा है जिसमें निशुल्क उपचार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंदिर से कई संस्थाएं जुड़ी हुई हैं जो समय-समय पर अपनी सेवाएं मंदिर के लिए देती रहती हैं उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य अभी जारी है यहां प्रतिदिन 3 से 4 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन के लिए आते हैं तथा अन्य अनुष्ठानों में इनकी संख्या 1 से 2 लाख हो जाती है उन्होंने कहा कि मंदिर में सरकार का कोई सहयोग नहीं है।