पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी कोरोना संक्रमित, किया गया था अस्पताल में भर्ती

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी (Bhuwan Chandra Khanduri) कोरोना जांच में संक्रमित पाए गए। उन्हें गुरुवार की दोपहर थकावट और कमजोरी की शिकायत के…

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी (Bhuwan Chandra Khanduri) कोरोना जांच में संक्रमित पाए गए। उन्हें गुरुवार की दोपहर थकावट और कमजोरी की शिकायत के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था।

यहां काडिर्योलॉजी विभाग में उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। चिकित्सकों ने विभिन्न पैथोलॉजी जांच के साथ उनकी कोरोना जांच कराई थी। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, एम्स निदेशक मीनू सिंह सहित कई लोग पूर्व मुख्यमंत्री के संपर्क में आए थे।

बीसी खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूरी (Manish Khanduri) ने सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, कल 18 अगस्त को पिताजी की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उनका ईलाज AIIMS (ऋषिकेश) में चल रहा है। He is expected to get well soon. एम्स डॉक्टर और स्टाफ़ सहित शुभचिंतकों का धन्यवाद।

एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया पूर्व मुख्यमंत्री ने कार्डियोलॉजिस्ट को बताया कि उनको कमजोरी और थकावट महसूस हो रही है। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद कार्डियोलॉजिस्ट ने उनको लीवर, किडनी आदि पैथोलॉजी जांच लिखी। जांच के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री को चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया। रिपोर्ट आने पर वह संक्रमित मिले।

भारत के खिलाफ फेक न्यूज़ फैलाने वाले 8 यूट्यूब चैनलों को किया गया ब्लॉक

जाम छलकाना पड़ा भारी : YouTuber Bobby Kataria के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *