उत्तराखंड : यूएस नगर में तीन, कोटद्वार में एक डेल्टा प्लस वेरिएंट का मिला मरीज

रुद्रपुर/कोटद्वार। राज्य में अभी कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है, यहां आये दिन नए मरीज मिल रहे है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क…

रुद्रपुर/कोटद्वार राज्य में अभी कोरोना का प्रकोप अभी कम नहीं हुआ है, यहां आये दिन नए मरीज मिल रहे है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। यहां ऊधम सिंह नगर जिले में डेल्टा प्लस के तीन नए मरीज मिलने से हडकंप मच गया है। हालांकि स्वास्थ्य का कहना है कि ये तीनों मरीज स्वस्थ हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमितों के संपर्क में आए 133 लोगों के सैंपल एनसीडीसी लैब दिल्ली भेज दिए हैं।

एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि कोरोना के डेल्टा प्लस वैरियंट के जो तीन मरीज मिले हैं, वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। इनके सैंपल जांच के लिए अप्रैल-मई में भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट अब आई है। उन्होंने बताया कि जब दूसरी लहर चरम पर थी, तभी कोरोना वैरियंट का पता लगाने के लिए उस समय मिले पांच फीसद मरीजों के सैंपल दिल्ली भेजे गए थे। ऐसा प्रदेश के सभी जिलों से किया गया था। इसकी रिपोर्ट अभी तक आ रही है। तीन दिन पहले भी एक रिपोर्ट आई है, जिसमें तीन कोरोना मरीजों में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से तीनों के संपर्क में आए 33 लोगों के साथ ही आसपास के 100 और लोगों के सैंपल जांच के लिए एनसीडीसी लैब दिल्ली भेजे हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

हल्द्वानी: अचानक आग का गोला बन गई कार, चालक ने ऐसे बचाई अपनी जान

डॉ. खन्ना ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 6 डेल्टा प्लस के मरीज मिल चुके हैं, जिसमे पांच पुरुष और एक महिला है। पहला मरीज अप्रैल में ही दिनेशपुर में मिला था। वहीं एक मरीजा का पता नहीं चल सका। वह अस्पताल से भाग गया था। इसकी लोकेशन अब तक ट्रेस नहीं हो सकी। उसने फोन नंबर भी गलत दिया था, जिससे उससे संपर्क नहीं हो पाया। वहीं, तीन दिन पहले जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सामने आए तीनों मरीजों पर विभाग नजर रख रहा है।

Corona Update : पौड़ी में फूटा कोरोना बम, आज 38 नए केस, एक मरीज की मौत

डेल्टा प्लस वैरियंट का भी स्वरूप बदला
एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि जो डेल्टा प्लस का वैरियंट मिला है, वह AY 1.12 है। यह कोरोना का बदला हुआ स्वरूप है। वहीं, अभी डेल्टा प्लस के दूसरे वैरियंट में AY 1.24 के भी मिलने की आशंका जताई जा रही है। अभी सैम्पल जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। यह कितना खतनाक है, इस बारे में भी डिटेल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

वहीं सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा के अनुसार, पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र में डेल्टा संस्करण के AY.12 उप-वंश का एक मामला पाया गया है।

Govt. Job : संघ लोक सेवा आयोग ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 16 सितंबर है अंतिम तिथि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *