Almora News: बच्चों ने विविध विधाओं में ली तालीम, रचनात्मक क्रियाकलापों में बढ़ाई रुचि

— अमन संस्था ने चौखुटिया में आयोजित की तीन दिन बाल कार्यशालासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के चौखुटिया में तमाम बच्चों ने विविध विधाओं में लेखन व…

— अमन संस्था ने चौखुटिया में आयोजित की तीन दिन बाल कार्यशाला
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के चौखुटिया में तमाम बच्चों ने विविध विधाओं में लेखन व चित्रकारी की तालीम ली। साथ ही खेल—खेल में विभिन्न रचनात्मक क्रियाकलाप किए।

दरअसल, अमन संस्था द्वारा बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लक्ष्य को लेकर चौखुटिया स्थित संगेला होटल सभागार में बच्चों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई थी। जिसमें बच्चों को खेल—खेल में विविध रचनात्मक क्रियाकलाप कराए गए और उन्हें व्यक्तित्व विकास की जानकारी दी गई। इसके अलावा कार्यशाला में बच्चों को गायन, कहानी व नाटक के निर्माण की तरकीबें बताईं। वहीं लेखन व चित्रकारी के गुर सिखाए गए। इतना ही नहीं मंच पर अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने की तालीम दी गई।

कार्यशाला में मुख्य संर्दभदाता केके पांडे ने बच्चों को खेल—खेल में कई क्रिया कलाप कराए जबकि अमन संस्था के समन्वयक रघु तिवारी और नीलिमा भट्ट ने बच्चों को विविध जानकारी दी। कार्यशाला में करीब 30 बच्चों व किशोरों ने रुचि के साथ हिस्सा लिया। इस मौके पर बबीता मेहरा, धर्मा नेगी, अंजू कांडपाल,शशि, बाल संगठन समन्वयक मुकेश, भवानी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *