सुयालबाड़ी : दिव्यांग जनों को बांटे 550 कृत्रिम अंग, विभिन्न योजनाओं के भरे गये फार्म

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी समाज कल्याण विभाग एवं भारत सरकार के एडिप योजना अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल सुयालबाड़ी में आयोजित शिविर में दिव्यांगों व वृद्धजनों को 550…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

समाज कल्याण विभाग एवं भारत सरकार के एडिप योजना अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल सुयालबाड़ी में आयोजित शिविर में दिव्यांगों व वृद्धजनों को 550 कृत्रिम अंगों का वितरण किया गया। साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट सहित विभिन्न योजनाओं के फार्म भी भरे गये।

मुख्य अतिथि विधायक संजीव आर्या की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न वृद्धजनों व दिव्यांग जनों को अनेक कृत्रिम अंगों का वितरण हुआ। इसके अलावा कोविड वैक्सीनेशन, आरटीपीसीआर व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 550 कृत्रिम अंग, 20 लोगों को कोविड 19 की वैक्सीन, 21 आरटीपीसीआर परीक्षण के साथ ही समाज कल्याण के विभिन्न योजनाओं के 11 आवेदन पत्रों को शिविर स्थल से ही पूर्ण कर स्वीकृति प्रदान की गई।

शिविर में विधायक संजीव आर्या, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति आयोग पीसी गोरखा, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा नेगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, तहसीलदार बरखा जलाल, पट्टी पटवारी गौरव रावत, नायब तहसीलदार कुंदन पुरी, विपिन तिवारी, पट्टी पटवारी ललित मोहन जोशी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर, कमलेश, जगदीश लखेड़ा, टीम प्रभारी राष्ट्रीय दिव्यांग सशक्तिकरण देहरादून, डॉ. अहमद, डॉ. सूर्य प्रकाश, डॉ. अनिल कुमार, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी असलम अली, ग्राम प्रधान एस लाल, रमेश सुयाल, तारा सिंह, रवि, ग्राम प्रधान सुयालबाड़ी हंसा सुयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य चोपड़ा विनोद चुपडाल, सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत जीना, ग्राम प्रधान कमोली तरूण कांडपाल, प्रदीप परगाई, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष भुवन आर्य, मंडल अध्यक्ष गरमपानी,सुयालबाड़ी रमेश सुयाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *