अयोध्या ब्रेकिंग : दिन दहाड़े रिहायशी इलाके में हिस्ट्रीशीटर पर बाइक सवार तीन युवकों ने बरसाई गोली, एक गिरफ्तार, घायल लखनऊ रेफर

अयोध्या। यहाँ गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका दहल उठा है,कहा जा रहा है कि कलवार मंदिर में घुसकर राजेश निषाद नाम के एक व्यक्ति को गोली मारी गई है। राजेश निषाद को सीने में तीन गोलियां मारी गई हैं। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि कलवार मंदिर के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन युवक आए और आपस में विवाद के बाद उन्होंने राजेश निषाद को गोली मार दी। इनमें से एक आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, तीन और आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। मुख्य आरोपी मोहित तिवारी और नवीन पांडे चिंटू अभी फरार है।
राजेश निषाद के ऊपर भी कई मुकदमे चल रहे थे और वह अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है। कलवार मंदिर पर भी इसी का कब्जा था और इसको लेकर विवाद भी चल रहा था। शनिवार को लगभग 8:00 बजे के आसपास जब राजेश कलवार मंदिर की छत पर बैठा था तो उसी वक्त मोटरसाइकिल सवार तीन युवक वहां आए, जिनसे राजेश की कुछ देर तक बातचीत होती रही। इसी बातचीत के दौरान आपस में विवाद की नौबत आ गई। इसके बाद मोटरसाइकिल सवार तीनों युवकों ने राजेश के सीने पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी। इसके बाद आनन-फानन में उसे श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
गोली कांड के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लोगों के आक्रोश को देखते हुए हरकत में आई और घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर, एक आरोपी युवक पंकज को गिरफ्तार कर लिया। घटना के कारणों को लेकर उससे पूछताछ जा रही है। अन्य दोनों आरोपी मोहित तिवारी और नवीन पांडे फिलहाल फरार है और उनकी तलाश में पुलिस लगी है।