Almora News: जागेश्वर मंदिर में पुजारियों और मंदिर समिति के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले भाजपा सांसद का कांंग्रेसियों ने किया पुतला दहन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
गत दिवस उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद धीरेंद्र कश्यप द्वारा प्रसिद्ध जागेश्वरधाम मंदिर में पुजारियों एवं मन्दिर समिति के लोगों के साथ अभद्रता एवं गाली गलौच किए जाने की घटना से यहां विभिन्न संगठनों में उबाल है। घटना से फूटी आक्रोश की ज्वाला के चलते अल्मोड़ा कांग्रेस ने आज चौघानपाटा में सांसद धीरेंद्र कश्यप एवं भाजपा सरकार का पुतला फूंक डाला और उनके खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि भाजपा सांसद द्वारा जिस तरीके से करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़े जागेश्वरधाम में गाली गलौच व अमर्यादित कृत्य किया है, वह क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कृत्य ने भाजपा सरकार की कथनी और करनी को स्पष्ट करते हुए सत्ता की हनक का साफ दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सांसद को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही चेतावनी दी कि पहाड़ में ऐसी गुण्डागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भगवान शिव के पवित्रधाम में भी सत्ता की हनक दिखाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अधिकार प्राप्त सुरक्षा दस्ता मन्दिर में तैनात करने की मांग की है।
पुतला दहन कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, जिला उपाध्यक्ष पारितोष जोशी, जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, जिला सचिव दीपांशु पान्डेय, महेश आर्या, राबिन भण्डारी, विनोद वैष्णव, राजेश तिवारी, प्रमोद पवार भीमा, अख्तर हुसैन, हर्ष कनवाल, गीता मेहरा, सचिन आर्या, अवनी अवस्थी, संगम पान्डेय, फाकिर खान, दीप साह, सुमित कुमार सहित दर्जनों कांंग्रेसजन उपस्थित रहे।
मामले पर कार्रवाई हो—मनोज

अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने उत्तर प्रदेश के बरेली से भाजपा सांसद धीरेंद्र द्वारा जागेश्वर मंदिर में पुजारियों एवं मन्दिर समिति के लोगों के साथ की गई अभद्रता व गाली गलौच को बेहद शर्मनाक कृत्य बताया है और कहा है कि केन्द्र सरकार को अविलंब ऐसे बेहुदा व्यक्ति पर कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोषी सांसद इस कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें।