बागेश्वर: अल्टो कार सरयू में गिरी, चालक घायल

👉 दुर्घटना घिरौली में और रेस्क्यू टीम पहुंची झिरौली सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट की तरफ से आ रही आल्टो कार अनियंत्रित होकर सरयू में जा…

उत्तर प्रदेश : चार बारातियों की सड़क हादसे में मौत

👉 दुर्घटना घिरौली में और रेस्क्यू टीम पहुंची झिरौली

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट की तरफ से आ रही आल्टो कार अनियंत्रित होकर सरयू में जा गिरी। घटना में चालक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बीते मंगलवार की रात कपकोट से जिला मुख्यालय आ रही आल्टो कार यूके-05 टीए 4298 आरे-बाईपास के समीप घिरौली के निकट अनियंत्रित हो गई। चालक ने कार से पूरी तरह नियंत्रण खो दिया। कार सीधे सरयू नदी के बीचोंबीच गिर गई। आसपास के लोगों तत्काल मदद के लिए घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस और फायर की टीम ने चालक को नदी से रेस्क्यू किया। पुलिस के अनुसार कार में पिथौरागढ़ जिले के भंडारीगांव, आगर निवासी चालक प्रकाश राम पुत्र आन राम घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। कोतवाल केएस नेगी ने कहा कि कार में सिर्फ चालक था और घटना की जांच की जा रही है।
दुर्घटना घिरौली में और रेस्क्यू टीम पहुंची झिरौली

बागेश्वर: आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने पर रेस्क्यू टीम को गलत सूचना मिल गई। टीम घटना स्थल घिरौली के स्थान पर झिरौली की तरफ रवाना हो गई। लगभग 25 किमी दूर कठपुड़ियाछीना पहुंचने पर टीम को वापस लौटना पड़ा। जिससे जवानों की फजीहत हुई, हालांकि घटना में चालक बालबाल बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *