बागेश्वर: मेले में अराजकता की शिकायत, गुस्सा

👉 सख्ती बरत कर अराजकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां कई लोगों की शिकायत है कि उत्तरायणी मेले में कुछ अराजक…

मेले में अराजकता की शिकायत, गुस्सा

👉 सख्ती बरत कर अराजकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यहां कई लोगों की शिकायत है कि उत्तरायणी मेले में कुछ अराजक किस्म के लोग शराब के नशे में अराजकता फैला रहे हैं, जिससे मेलार्थी परेशान हो रहे हैं। इस बात को लेकर लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि पुलिस को सख्ती बरत कर ऐसे अराजकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

उत्तरायणी मेला पूरे यौवन पर है, लेकिन अराजकता के मामले बढ़ते प्रतीत हो रहे हैं। स्टार नाइट के दौरान नुमाइशखेत मैदान पर अंधेरा होने से समस्या बनी हुई है। गांधी प्रतिमा के पास हाइमास्क है। जिसकी रोशनी पंडाल के कारण कम हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मारपीट और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं। मेले में आने वाले मेलार्थी परेशान हैं। मेला आए पवन सिंह, पार्वती देवी, गीता देवी, मनोज कुमार आदि ने कहा कि शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों से पुलिस सख्ती से निपटे। मेले में जिस तरह के कृत्य हो रहे हैं, उससे लोगों को विश्वास टूट रहा है। इधर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हयात सिंह परिहार ने कहा कि मेला क्षेत्र के आसपास पर्याप्त लाइटें लगाई जा रही है। स्वच्छता के लिए 25 अतिरिक्त पर्यावरण मित्र लगाए गए हैं। उधर, कोतवाल केएस नेगी ने कहा कि अराजक तत्वों के विरुद्ध लगातार शांतिभंग में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस गश्त कर रही है। ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *