Almora Breaking : घर के पास ही महिला पर झपट पड़ा गुलदार, दहशत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पर्वतीय जनपदों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। पालतू मवेशियों को विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गुलदार जहां आये दिन अपना निशाना बना रहे हैं, वहीं इसके द्वारा इंसानों पर भी हमले किये जाने की ख़बरें आ रही हैं। यहां अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत लमगड़ा ब्लॉक के एक गांव में गुलदार द्वारा महिला पर हमले की सूचना है।
आज मंगलवार को लमगड़ा क्षेत्र में गुलदार एक महिला पर झपट पड़ा, जिससे महिला जख्मी हो गई। स्थानीय अस्पताल में महिला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मिली जानकारी के अनुसार गुलदार यह घटना लमगड़ा ब्लॉक के तोली गांव में तब घटित हुई, जब महिला घर के नजदीक ही थी।
देखें विडियो (हल्द्वानी) : कुछ घंटे खुलने के बाद वीरभट्टी पुल पर फिर आया मलबा, मार्ग बंद
गुलदार के हमले में जख्मी महिला गांविंदी डसीला को स्थानीय लोग स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। जहां उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। महिला का कहना है कि लोगों द्वारा हल्ला मचाने पर गुलदार उसे छोड़कर भाग गया था, नही तो स्थिति इससे भी बुरी हो सकती थी। इधर ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई करके गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है।
Uttarakhand : मकानों का ड्रोन से हुआ हवाई सर्वेक्षण, जानें क्या है सरकार की योजना