अल्मोड़ा : तहसील वापसी पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कही यह बात…..

✒️ व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल की शिष्टाचार भेंट
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नगर को पुन: तहसील में स्थापित करने की मांग को लेकर नगर व्यपार मंडल के शिष्टमंडल की ओर से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से एक शिष्टाचार भेंट की गई। साथ ही उन्हें मांग के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा गया।
व्यापारी नेताओं ने उन्हें बताया कि व्यापार मंडल समस्त सामाजिक सगठनों को साथ लेकर चल रहा है। तहसील को पूर्ववत मल्ला महल में स्थापित करने को लेकर चल रहे आंदोलन की जानकारी कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को दी गई। साथ ही तहसील के दूर जाने होने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनहित में तहसील, ट्रेजरी और रजिस्ट्रार ऑफिस को पुनः मल्ला महल में स्थापित किया जाये। इस दौरान कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष सभी संभावनाओं को रखा गया वह तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। कुमाऊं कमिश्नर द्वारा शीघ्र ही मल्ला महल में आकर स्वयं निरक्षण करने की बात की गई। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जनहित और ऐतिहासिक दृष्टिकोण को देखते हुए उचित निर्णय लिया जोयेगा।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से हुई वार्ता में नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, महासचिव मयंक बिष्ट, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन, कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, सुनील कुमार, दीप जोशी, सुधीर साह, गिरजा अग्रवाल, गोविंद वर्मा, शहजाद कश्मीरी आदि मौजूद रहे।
अब हमारे देश में भी हुई Twitter Blue की शुरुआत, जानिए कितना है मासिक शुल्क