अल्मोड़ा: थाने की हर व्यवस्था रहे चाक—चौबंद—प्रदीप ​कुमार राय

— एसएसपी ने किया महिला थाने का वार्षिक निरीक्षण सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने आज महिला थाना अल्मोड़ा का वार्षिक…

— एसएसपी ने किया महिला थाने का वार्षिक निरीक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने आज महिला थाना अल्मोड़ा का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर, कर्मचारी बैरिक, थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही थानाध्यक्ष को निर्देशत किया कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए।

निरीक्षण में सीओ आपरेशन ओशिन जोशी, आशुलिपिक महेश कश्यप, महिला थानाध्यक्ष बरखा कन्याल, एचसीपी भूपेन्द्र भाकुनी सहित महिला थाना स्टाफ उपस्थित रहा।
निरीक्षण में ये दिए निर्देश

— थाने में नियुक्त समस्त महिला पुलिसकर्मियों से शस्त्रों के संबंध में जानकारी लेकर शस्त्रों की हैंडलिंग कराते हुए शस्त्रों का उचित रखरखाव किया जाए।
— थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय के समस्त अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कहा अभिलेखों को अध्यावधिक रखने, सीसीटीएनस कार्यों का अवलोकन कर सम्बन्धित कर्मियों को सभी आनलाईन पोर्टलों/उत्तराखण्ड पुलिस एप में प्राप्त शिकायतों/चरित्र सत्यापनों आदि में ससमय कार्यवाही कर निस्तारण किया जाए।
— महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर व डायल 112 की सूचनाओं से सम्बन्धित रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए शिकायतकर्ताओं से वार्ता की और महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर अपडेट रखने व डायल 112 की सूचनाओं पर कम से कम समय में त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
— लम्बित मुकदमाती मालों के निस्तारण व लम्बित विवेचनाओं में शीघ्र साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण कर निस्तारण किया जाए और लम्बित शिकायतों/जांच प्रार्थना पत्रों का ससमय निस्तारण करते हुए न्यायालय से प्राप्त आदेशिकाओं को भी शत-प्रतिशत तामील किया जाए।
— महिला/बाल अपराधों की रोकथाम के लिए स्कूलों व कालेजों में अधिकाधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को अधिकारों/कानूनों की जानकारी प्रदान करने तथा उत्तराखण्ड़ पुलिस एप का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *