Almora Breaking News: एलएलबी का छात्र एफएलटू गोदाम के मालिक के साथ गिरफ्तार, दोनों कर रहे थे शराब तस्करी, जिप्सी सीज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले में एलएलबी का एक छात्र एफएलटू गोदाम के मालिक के साथ शराब तस्करी में पकड़ा गया है। इनके कब्जे से तीन पेटी अवैध शराब बरामद की है। शराब ढोने वाली जिप्सी को सीज कर लिया गया है।
उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा मय पुलिस टीम के चेकिंग कर रहे थे। इस बीच जौरासी रोड चौखुटिया के पास जिप्सी संख्या UP 07 K 8348 को चेक किया, तो उसमें राजेश तिवारी पुत्र स्व. प्रेम बल्लब तिवारी, निवासी कफडा थाना द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा तथा मेहुल नागर पुत्र आशीष नागर, निवासी A 148 नेहरू नगर जिला गाजियाबाद उ.प्र. के कब्जे से 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमत बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 14,800 रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने इनके खिलाफ थाना चौखुटिया में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गयी। इसके अलावा अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर लिया है।
इस मामले में थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत ने बताया कि आरोपी राजेश तिवारी एफएलटू गोदाम का मालिक तथा मेहुल नागर एलएलबी का छात्र है, जो शराब को अवैध रूप से बेचने के लिए जौरासी, पाण्डुवाखाल की तरफ जा रहे थे और राह में पकड़े गए।