NainitalUttarakhand
कोरोना के खतरे के बीच बड़ी भूमिका निभा रहा सीएचसी सुयालबाड़ी, चिकित्साधिकारी गांव—गांव कर रहे जांच
सुयालबाड़ी। कोविड 19 संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी एक बड़ी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। यहां कार्यरत चिकित्साधिकारी डॉ. कमल किशोर व फार्मासिस्ट चंद्रकांत तिवारी निरंतर बाहरी राज्यों से आये संदिग्धों की स्क्रीनिंग व अन्य जांच कर रहे हैं। गत दिवस उन्होंने ग्राम सिरसा में 52 व्यक्तियों की जांच की। इस दौरान चिकित्साधिकारी ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों में विशेष सावधानी बरते जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बाहर से आता है तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने सभी से मास्क अनिवार्य रूप से लगाने को भी कहा।