हल्द्वानी : मोदी सरकार पर गरजे किसान संगठन, बुद्ध पार्क में धरना-प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी, कृषि कानूनों को वापस लेने सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी, कृषि कानूनों को वापस लेने सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विभिन्न संगठनों व किसानों ने यहां बुद्ध पार्क में धरना दिया।

धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार व भाजपा की अन्य राज्य सरकारों द्वारा बर्बर दमन के बावजूद किसान आंदोलन पूरे देश में जारी है। किसानों के इस संघर्ष ने बता दिया है कि किसान केवल फसल उपजाना ही नहीं जानते बल्कि देश के संसाधनों को बड़े कॉरपोरेट घरानों के हाथों में जाने से बचाने की लड़ाई में अग्रिम पंक्ति पर खड़े होकर दमनकारी सत्ता से टकराने का भी जज्बा रखते हैं। इसलिए यह आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है, यह किसान विरोधी कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now

हल्द्वानी : वीरभट्टी के पास आया भारी मात्रा में मलबा, कार और ट्रक फंसे – पहाड़ों की यात्रा करे संभल कर

वक्ताओं ने कहा कि किसानों की छह सूत्रीय मांगों में लखीमपुर कांड के मुख्य साजिशकर्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्ती व गिरफ्तारी करने, खेती और अन्न को कारपोरेट के कब्जे में देने वाले तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर हमला करने वाले तीनों कृषि कानून को वापस लेने, लखीमपुर कांड में घायल किसान नेता तेजेंदर सिंह विर्क पर दर्ज हत्या का झूठा मुकदमा वापस लेने, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आंदोलनों को कुचलने के लिए एनएसए कानून लागू करने का फैसला वापस लेने, खत्तावासियों वन वासियों के मूलभूत अधिकारों को खत्म करने वाले और वनों को कॉरपोरेट लूट के हवाले करने वाले केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित वन कानून 1927 व 1980 के वन कानून का संशोधन वापस लेने, किसान आंदोलन के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास के सम्मुख शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर यौन हमला करने वाले पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांगें शामिल हैं।

Big Breaking : अल्मोडा—हल्द्वानी एनएच पर जगह—जगह पत्थरों की बरसात

धरने में आज संयुक्त किसान मोर्चा, अखिल भारतीय किसान महासभा, किसान यूनियन उग्राहा, किसान यूनियन चढूनी, ऐक्टू, क्रालोस, भाकपा (माले), अम्बेडकर मिशन आदि संगठनों के आनन्द सिंह नेगी, बहादुर सिंह जंगी, राजा बहुगुणा, बलजीत सिंह प्रधान, इस्लाम हुसैन, जीआर टम्टा, जोगेंदर सिंह पंवार, मोहन मटियाली, डॉ. कैलाश पाण्डेय, बलविंदर सिंह, मुकेश भंडारी, एनडी जोशी, हरीश भण्डारी,लखवीर सिंह, हरदेव सिंह, राजेन्द्र सिंह, सहजवीर सिंह, ललित मटियाली, कमल संधू, राकेश सनवाल, हरीश लोधी, पारस चंदोला, रीता, जगजीत सिंह, गुरभेज सिंह, गुरविंदर सिंह आदि ने भाग लिया।

अल्मोड़ा : द्वाराहाट में सर्वाधिक बारिश, नैनीताल जनपद के इस रास्ते से गुजरने पर रोक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *