Bike Accident, Almora : खाई में जा गिरी अनियंत्रित बाइक, पति-पत्नी गंभीर

Bike Accident : सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। यहां चौखुटिया तहसील अंतर्गत सिमलखेत (Simal Khet, Chaukhutiya) में एक बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार चौखुटिया के ग्राम वेतन धार निवासी मुकेश थापा (40 वर्ष) पत्नी मंजू (38 वर्ष) के साथ बाइक से गढ़वाल के लिए निकले थे। अचानक सिमलखेत के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी।
इस बीच शोर सुनाई देने पर स्थानीय लोग मदद को दौड़े। सिमलखेत के ग्रामीणों ने स्ट्रेचर की मदद से दोनों को खाई से बाहर निकाला। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से चौखुटिया सीएचसी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया। उल्लेखनीय है कि पर्वतीय मार्गों में आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मार्ग पर इससे पूर्व भी कई Bike Accident की घटनाएं प्रकाश में आई हैं।
CLICK – IPS Ram Chandra Rajguru बने अल्मोड़ा के एसएसपी