✍️ बागेश्वर जिले के इंटर कालेज गागरीगोल का मामला
✍️ जल्द पेयजलापूर्ति बहाल करने व बिल सुधारने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जनपद अंतर्गत आज गरुड़ में आयोजित तहसील दिवस में दर्जनों समस्याओं के बीच एक ऐसी समस्या आई, जो अनदेखी व घोर लापरवाही व मनमानी को उजागर करती है। यह समस्या थी गरुड़ ब्लाक अंतर्गत इंटर कालेज गागरीगोल की। जहां 04 साल से पेयजलापूर्ति ठप है, किंतु जल संस्थान ने 1.21 लाख रुपये का बिल थमा दिया।
विद्यालय की ओर से तहसील दिवस में जब सालों से इंटर कालेज गागरीगोल में पेयजलापूर्ति ठप होने के बावजूद जल महकमे द्वारा 1 लाख 21 हजार रुपये का बिल दिए जाने का मामला उठा। तो सभी ठगे से रह गए। जिलाधिकारी को बताया गया कि इंटर कालेज गागरीगोल में 4 साल से पानी की आपूर्ति ठप है और बिन पानी के ही भारी भरकम बिल दे दिया गया है, तो इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि तत्काल विद्यालय की पेयजलापूर्ति बहाल की जाएग और बिल सुधारा जाए।