सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर तहसील के सर्प गांव निवासी पार्वती देवी की गाय ने जुड़वा बछियों को जन्म दिया है और क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए यह कौतूहल का विषय बना है।
इन स्वस्थ बछियों को देखने के लिए ग्रामीण पार्वती देवी के घर पहुंच रहे हैं। जिससे वहां तांता लगा है। क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने गाय के जुड़वा बछियाएं पहली बार देखी हैं। पार्वती देवी बताती हैं कि पशुपालन विभाग द्वारा उनकी गाय को प्रथम बार गाभिन के लिए इंजेक्शन लगाया था, जो सफल रहा है।