सोमेश्वरः कोसी तिराहे पर सोमेश्वर पुलिस की चेकिंग, 57 चालान कर वसूला 20,200 रुपये अर्थदंड वसूला, एक दुपहिया सीज
सीएनई सहयोगी, सोमेश्वर
थाना सोमेश्वर के थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्रान्तर्गत कोसी तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग की। इस दौरान एक दुपहिया वाहन सीज कर लिया जबकि कुल नियम-कानून तोड़ने पर कुल 57 व्यक्तियों का अलग-अलग अधिनियमों के तहत चालान किया गया और उनसे कुल 20,200 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहन संख्या यूए 01ए-8051 को सीज कर लिया। चालक सुन्दर सिंह कनवाल पुत्र पान सिंह, निवासी ग्राम खत्याड़ी, जनपद अल्मोड़ा के पास न तो डीएल था और न ही वाहन के कागजात। इतना ही नहीं वह बिना हेलमेट वाहन चलाते पाया गया। वहीं थाना सोमेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 32 वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया। इनमें से 28 वाहन चालकों से मौके पर 15,500 रुपये अर्थदंड वसूला जबकि अन्य 4 वाहन चालकों का चालान न्यायालय प्रेषित किया गया। इसके अलावा कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले 24 व्यक्तियों का चालान महामारी अधिनियम के तहत करते हुए उनसे मौके पर 4,700 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।