HomeNational5 और 15 साल पर बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करवाना जरूरी,...

5 और 15 साल पर बच्चों का आधार कार्ड अपडेट करवाना जरूरी, UIDAI ने बताए फायदे

AADHAAR BIOMETRICS UPDATE | भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। हालांकि, यह नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं है, लेकिन देश के हर नागरिक के लिए यह जरूरी है, क्योंकि आप इसकी मदद से बैंकिंग, गैस कनेक्शन समेत कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। बच्चों के एडमिशन के लिए आधार कार्ड प्रमुख दस्तावेज है। चूंकि बच्चों के आधार कार्ड कम उम्र में बन जाते हैं, इसलिए इन्हें अपडेट कराना जरूरी होती है।

Ad Ad

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुताबिक, 5 साल और 15 साल की उम्र के बाद बच्चों का फिर से बायोमेट्रिक कराना जरूरी है। इस प्रक्रिया को एमबीयू (मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट) कहा जाता है। इसके तहत आधार में बच्चों के फोटो, उंगलियों के निशान और आईरिस को अपडेट किया जाता है। 5-7 और 15-17 वर्ष के बीच बायोमेट्रिक अपडेट करवाने पर कोई शुल्क नहीं लगता है।

यूआईडीएआई ने एक पोस्ट में कहा, “क्या आप अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट यानी एमबीयू के बारे में जानते हैं? 5 और 15 वर्ष की आयु पूरी करने पर बच्चों का अपने आधार में बायोमेट्रिक यानी उंगलियों के निशान, आईरिस और फोटो को अपडेट करवाना जरूरी है। इस प्रक्रिया को एमबीयू कहा जाता है।”

यूआईडीएआई के मुताबिक, बच्चों के आधार का बायोमेट्रिक्स अपडेट होने से किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन में कोई बाधा नहीं आएगी। इसके लिए अगर आप उच्च शिक्षा के लिए आवेदन कर रहे हैं और आधार कार्ड अनिवार्य है तो एमबीयू होने पर फॉर्म भरने में कोई समस्या नहीं आएगी।

बायोमेट्रिक्स कैसे अपडेट करें?

अगर अभी तक आपके परिवार के किसी बच्चे का मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट नहीं हुआ तो आप UIDAI के किसी भी आधार एनरोलमेंट सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक अपडेट करवा सकते हैं। यह सुविधा कुछ बैंकों और डाकघर में उपलब्ध है। इसके अलावा, यूआईडीएआई ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में बताया कि कैसे आप अपनी सुविधानुसार आधार को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। यूआईडीएआई ने सात चरण में आधार को लॉक करने का एक सरल तरीका बताया है।

Weather Update : आज साफ लेकिन सोमवार को फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments