अल्मोड़ा न्यूजः सहयोगी की भूमिका में उतरी पुलिस परिवार की महिलाएं; पुलिस कर्मी दे रहे पहरा, तो महिलाएं बना रही मास्क!

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजहां एक ओर पुलिस कर्मी दिन-रात अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर पहरा दे रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना से जनसमुदाय की सुरक्षा के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जहां एक ओर पुलिस कर्मी दिन-रात अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर पहरा दे रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना से जनसमुदाय की सुरक्षा के लिए हर प्रकार से जागरुकता लाने की कोशिशों में लगी है। वहीं अब पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाएं भी सहयोगी भूमिका निभाने आगे आई हैं। इन महिलाओं ने आज की खासी जरुरत बन चुकी मास्क बनाने शुरु कर दिए हैं। यह मास्क पुलिस कर्मियों के लिए बनाए जा रहे हैं।
दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा की पहल पर पुलिस लाईन अल्मोड़ा में महिला कल्याण केन्द्र स्थापित है। जिसमें सुचारु संचालन के लिए वर्तमान में महिला आरक्षी गार्गी रानी व रेखा अटवाल को तैनात किया गया है। आज कोरोना महामारी के दौर में मास्क एक प्रमुख जरूरत बन गई है। जिसकी अत्यधिक आवश्यकता है। ऐसे में इस केंद्र ने मास्क बनाने का बीड़ा उठाया है। जिसमें पुलिस परिवार की महिलाएं सहयोग के लिए आगे आई हैं। इस बीच उनके द्वारा केंद्र में आकर सूती कपड़े के मास्क तैयार किए जा रहे हैं। यह मास्क पुलिस कर्मियों के लिए बनाए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक चंद दिनों में ही करीब डेढ़ हजार मास्क बनकर तैयार हो चुके हैं और पुलिस कर्मियों ने इनका उपयोग शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *