नारायण सिंह रावत
सितारगंज। नानकमत्ता के गुरुद्वारा मार्ग पर स्थित एक दुकान के स्वामी सितारगंज निवासी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जानकारी होते ही थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट पुलिस टीम के साथ नगर के गुरुद्वारा रोड पर पहुंचे जहां उन्होंने आसपास की लगभग आधा दर्जन दुकानें बंद दी। बता दें कि सितारगंज निवासी एक व्यक्ति की नानकमत्ता के गुरुद्वारा मार्ग पर बर्तनों की दुकान है जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया। रविवार को नगर के गुरुद्वारा रोड पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने आसपास की लगभग आधा दर्जन दुकानों को पहुंचकर बंद करा दिया।
थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि आसपास के सभी व्यापारियों की चिकित्सक टीम से जांच कराई जाएगी। जांच उपरांत ही व्यापारी अपनी दुकान खोल पाएंगे। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने कहा कि कोरोना वायरस नगर क्षेत्र में दस्तक दे चुका है इसलिए सभी लोग सावधानी एवं सतर्कता के साथ ही बाजारों में अकारण ना घूमें। तथा बाजार आने पर मास्क का प्रयोग करें।