उत्तराखंड ब्रेकिंग : 8 जून से शुरू होगी चारधाम यात्रा

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1043 हो चुकी है।…

चारधाम यात्रा दो दिन के लिए स्थगित, सीएम ने श्रद्धालुओं से की अपील

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अभी तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1043 हो चुकी है। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने 8 जून से चारधाम यात्रा सीमित तरीके से शुरू करने के आदेश दिए है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया,”हम 8 जून से चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.” उन्होंने कहा कि यह यात्रा शुरूआत में सीमित तौर पर शुरू होगी और बाद में अन्य राज्य सरकारों से बातचीत करने के बाद इसको दूसरे राज्यों के तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जाएगा’।

मदन कौशिक ने कहा कि, ”हम चारधाम यात्रा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। 8 जून के बाद इसे सीमित संख्या में शुरू करेंगे’। उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर एक से डेढ़ माह पहले खुल चुके हैं लेकिन कोरोना संकट के चलते उन्हें अभी श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला गया है। यह पहला अवसर होगा जब कोरोना महामारी के चलते तीर्थ यात्री चार धाम के दर्शन से वंचित हैं।”

उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now

गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 24 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर खोले गये थे जबकि केदारनाथ मंदिर के कपाट 29 अप्रैल को और बदरीनाथ के द्वार 15 मई को खोले गये थे। कौशिक ने कहा कि हम अन्य राज्य सरकारों से बसें चलाने के संबंध में विचार करेंगे और उसके बाद ही वहां के राज्यों के श्रद्धालु और पर्यटक हमारे यहां आ पाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यात्रा शुरूआती दौर में सीमित ही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *