ब्रेकिंग न्यूज : एम्स ऋषिकेश में 24 घंटे में 26 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में कोविड सेंपल जांच में 26 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है।…

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में कोविड सेंपल जांच में 26 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। जिनमें 9 स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गली नं दो सर्वहारा नगर, ऋषिकेश निवासी 24 वर्षीय पुरुष जो कि अपने कोविड पॉजिटिव भाई के प्राइमरी कांटेक्ट में आया था,7 अगस्त को एम्स में उसका कोविड सेंपल पॉजिटिव आया है। वीरभद्र रोड ऋषिकेश निवासी एम्स की कोविड वार्ड में बतौर अटेंडेंट तैनात 30 वर्षीय पुरुष का 8 अगस्त को लिया गया सेंपल पॉजिटिव आया है।

टिहरी विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश निवासी26 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स कोविड वार्ड में अटेंडेंट है, उसका 8 अगस्त को खांसी व बुखार की शिकायत के साथ एम्स ओपीडी में आया था, जिसका सेंपल पॉजिटिव आया है। आवास विकास कॉलोनी निवासी एम्स यूरोलॉजी विभाग में कार्यरत 31 वर्षीय हेल्थ केयर वर्कर जिसे बुखार, गला व शरीर में दर्द की शिकायत थी, 7 अगस्त को उसका सेंपल पॉजिटिव पाया गया है। अद्वेतानंद मार्ग ऋषिकेश निवासी 25 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में भर्ती एक अन्य मरीज का अटेंडेंट है, उसका 7 अगस्त को लिया गया सेंपल पॉजिटिव आया है। ऋषिकेश निवासी 32 वर्षीया महिला जो कि एम्स में भर्ती एक कोविड पॉजिटिव मरीज की अटेंडेंट है, महिला का 6 अगस्त को लिया गया सेंपल पॉजिटिव आया है, उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। ऋषिकेश निवासी 65 वर्षीया महिला जो कि कैंसर ग्रसित है जिसे एम्स के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था,

इसका 6 अगस्त को लिया गया सेंपल पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। आईडीपीएल ऋषिकेश निवासी 52 वर्षीय पत्नी व 56 वर्षीय पति जिनका 7 अगस्त को फिरोजाबाद से ऋषिकेश लौटने पर लिया गया कोविड सेंपल पॉजिटिव आया है। ज्वालापुर हरिद्वार के80 वर्षीय पुरुष जो कि 6अगस्त को बुखार व सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर एम्स इमरजेंसी में आया था, कोविड पॉजिटिव आने पर उसे भर्ती कर दिया गया है। रामपुर यूपी का 35 साल का पुरुष जो कि शरीर के बाईं ओर कमजोरी की शिकायत के साथ7अगस्त को इमरजेंसी में आया था, सेंपल पॉजिटिव मिलने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। कनखल हरिद्वार निवासी 59 वर्षीय पुरुष जिसका 7अगस्त को इमरजेंसी में लिया गया सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया। देहरादून निवासी 40 वर्षीय पुरुष का 7अगस्त को इमरजेंसी में लिया गया सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया।

बहादराबाद हरिद्वार के 75 वर्षीय पुरुष का 6 अगस्त को इमरजेंसी में सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड आईसीयू में भर्ती कराया गया। बेरीबाग सहारनपुर के45 वर्षीय पुरुष का पेट दर्द की शिकायत पर इमरजेंसी में 6 अगस्त को सेंपल पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में भर्ती कराया। रोशनाबाद हरिद्वार निवासी27 वर्षीय पुरुष जो कि एम्स में भर्ती मरीज का अटेंडेंट है, व्यक्ति का 7 अगस्त को लिया गया सेंपल पॉजिटिव आया है। सहारनपुर निवासी 60 वर्षीय महिला जिसका पति कोविड पॉजिटिव है व एम्स में उपचाराधीन है,6 अगस्त को महिला का सेंपल पॉजिटिव आया है। मोतीबाजार हरिद्वार निवासी 68 वर्षीय पुरुष जो बुखार, सांस लेने में दिक्कत व अस्थमा से ग्रसित है ,6 अगस्त को इमरजेंसी में सेंपल पॉजिटिव आने पर उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है।

मंगलौर हरिद्वार के 32 वर्षीय पुरुष जो कि बुखार, सांस लेने में दिक्कत होने पर6 अगस्त को इमरजेंसी में आया, पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में भर्ती कराया। नगीना बिजनौर की 30 वर्षीय महिला जो कि सड़क दुर्घटना में घायल होने पर7अगस्त को इमरजेंसी में आई,सेंपल पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। बल्लीवाला देहरादून के 26 वर्षीय पुरुष जो कि बुखार व सांस संबंधी दिक्कत होने पर 6 अगस्त को इमरजेंसी में आया था,7अगस्त को सेंपल पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में भर्ती कराया। बहादराबाद निवासी 65 वर्षीय पुरुष जो कि अस्थमा रोगी है व सांस लेने में दिक्कत होने पर6 अगस्त को इमरजेंसी में आया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड वार्ड में भर्ती कराया। बीजनौर यूपी निवासी 41 वर्षीय पुरुष जो सांस लेने में तकलीफ व गले में दर्द की शिकायत पर 8 अगस्त को इमरजेंसी में आया, पॉजिटिव पाया गया है। टिबड़ी,हरिद्वार की 65 वर्षीय महिला जो कि सांस लेने में तकलीफ होने पर7 अगस्त को इमरजेंसी में आई थी,उसे पॉजिटिव रिपोर्ट पर भर्ती किया गया।

ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 30 वर्षीय पुरुष जो अस्थमा से ग्रसित है, सांस लेने में दिक्कत व गले में दर्द की शिकायत पर8अगस्त को इमरजेंसी में आया था ,पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड वार्ड में भर्ती कराया। ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 75 वर्षीय पुरुष 8 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत, बुखार, खांसी व गला दर्द होने पर 8 अगस्त को इमरजेंसी में आया था, जिसे कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत स्टेट स​र्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *