उत्तराखंड : यहां गुलदार ने 11 घंटे तक मचाई दहशत, वन विभाग के डिप्टी रेंजर, सभासद सहित 7 लोग हमले में घायल

सीएनई रिपोर्टर
देहरादून के भानियावाला क्षेत्र में गुलदार ने 11 घंटे तक दहशत कायम कर दी। रेस्क्यू के लिए पहुंची वन विभाग की टीम और अन्य लोगों पर यह अचानक आक्रमक हो गया। इस दौरान डिप्टी रेंजर, सभासद सहित सात लोग घायल हो गये।
दरअसल गत दिवस सुबह करीब 9 बजे गुलदार की आबादी वाले इलाके में आवाजाही देखी गई। जब इसे देखने लोगों की भीड़क एकत्रित होने लगी तो गुलदार ने अचानक दो लोगों पर हमला बोल दिया। इस दौरान सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ट्रेंकुलाइज गन के साथ मौके पर पहुंच गयी। रेस्क्यू टीम जब इलाके का जायजा ले रही थी तो गुलदार ने टीम पर ही हमला बोल दिया। हमले में रेस्क्यू टीम में शामिल डॉ. राकेश नौटियाल, एक फ़ॉरेस्ट गार्ड समेत कई अन्य लोग घायल हो गए।
Uttarakhand Breaking : यहां 300 मीटर गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन, एक की मौत, चार घायल

वन विभाग की टीम को लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाने से काफी दिक्कतें भी पेश आई। बाद में डीएफओ राजीव धीमान खुद मौके पर पहुंचे और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस फोर्स भी बुला ली गई। दोपहर करीब एक बजे पशु चिकित्सक डॉ. राकेश नौटियाल झाड़ियों के आसपास गुलदार को तलाश रहे थे। तभी एकाएक झाड़ियों से निकल गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार को देख डॉ. नौटियाल, फॉरेस्ट विभाग के साहिल खान, सरदार राजेंद्र सिंह वहां से भाग खड़े हुए। इस दौरान उन्हें मामूली चोट भी आई।
डा. नौटियाल ने ट्रैंकुलाइज गन से गुलदार पर निशाना लगाने कोशिश करते रहे, लेकिन उन्हें कामयाबी नही मिल पा रही थी। गुलदार को झाड़ियों से बाहर निकालने के लिए हवाई फायर भी किये गये। इस दौरान हाथ में छर्रे लगने से रेस्क्यू टीम के दो सदस्य जितेंद्र बिष्ट और अरशद खाल घायल भी हो गए।
गुलदार एक प्लॉट की दीवार को फांदकर भागने की कोशिश कर रही रहा था कि अचानक स्कूटी पर सभासद ईश्वर सिंह रौथाण गुलदार के सामने आ गए। इससे पहले वे संभल पाते गुलदार ने उनपर झपट्टा मार दिया और वह घायल हो गए। इसके बाद गुलदार अन्यत्र भाग गया।
कुछ देर बाद टीम को झाड़ियों में हलचल दिखाई दी। जैसे ही गुलदार झाड़ियों से निकल एक खेत की ओर भागने लगा इसी बीच डॉ. अमित ध्यानी ने गुलदार को ट्रैंकुलाइज कर दिया। गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने के बाद क्षेत्रवासियों व वन विभाग ने राहत की सांस ली है।
अन्य खबरें
Uttarakhand Corona Update : राज्य में बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, आज दो मौतें, 164 नए मामले
कोरोना से ठीक होने और कोविड-19 के दोनों टीके लेने के बाद अब महिला डेल्टा प्लस पॉजिटिव
सांसद-विधायक नहीं बन सकेंगे सहकारी बैंकों के निदेशक : रिजर्व बैंक का फैसला
BREAKING: बीकाम का छात्र जंगल में फांसी के फंदे पर लटका, परिवार में कोहराम
मौसम अपडेट : उत्तराखंड के इन पांच जिलों में बदलेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी