Almora News: योग विज्ञान विभाग को दी जाएंगी सुविधाएं—तीरथ, मुख्यमंत्री ने किया योग आ​धारित अंतर्राष्ट्रीय बेबिनार का शुभारंभ, प्रधानमंत्री के योगगुरु प्रो. नागेन्द्रम ने बताई योग की महत्ता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ यौगिक साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ यौगिक साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बेबीनार शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया। जिसमें मुख्यमंत्री ने सोबन सिंह जीना विवि के योग विज्ञान विभाग को हर संभव सुविधाएं प्रदान करने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बे​बिनार में योग विज्ञान विभाग के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में योग वरदान साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि योग हमारे ऋषि-संतो की अनुपम देन है। उन्होंने कहा कि योग विज्ञान विभाग द्वारा समाज हित व राष्ट्र हित में किए जा रहे कार्य मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के योग विज्ञान विभाग को समस्त सुविधाएं देते हुए ढांचा विकसित किया जाएगा। उन्होंने उठाई गई मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का भी आश्वासन दिया। उदघाटन समारोह के मुख्य वक्ता स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति व प्रधानमंत्री के योगगुरु प्रो. एचआर नागेन्द्रम ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग ही व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास का माध्यम है। उन्होंने कहा कि योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान विश्वविद्यालय के साथ करार करने पर भी सहमति दी और हर सहयोग प्रदान करने की बात की। उदघाटन समारोह में सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी तथा स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. एचआर नागेन्द्रम के बीच स्वामी विवेकानन्द के साहित्य, शोध एवं योग पर करार करने पर सहमति भी बन गई है।
इनसे पूर्व सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा के कुलपति प्रो एनएस भंडारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कार्यों को बेहतर बताते हुए मुख्यमंत्री से योग विज्ञान विभाग को योग का सर्वोत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। कुलपति ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. नवीन भट्ट ने विभाग के कार्यो की जानकारी दी। बेबीनार संयोजक डॉ. नवीन भट्ट ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने अल्मोड़ा को एक वैदिक शिक्षा के केंद्र के रूप में विकसित करना चाहते थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से योग विज्ञान विभाग को एक सर्वोत्तम केंद्र बनाने एवं योग को प्राथमिक से उच्च शिक्षा स्तर योग को अनिवार्य करने एवं योग प्रशिक्षितों को नियुक्ति प्रदान करवाने का अनुरोध किया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन मोनिका बंसल ने किया। कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से बड़ी संख्या में लोग जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *