Big Breaking : वृद्धा का क्षत—विक्षत शव बरामद, गुलदार द्वारा मारे जाने की आशंका

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
ताड़ीखेत से लगभग 7 किलोमीटर दूर उणी महादेव जाने वाले मोटर मार्ग पर वृद्धा का क्षत-विक्षत शव मिला है। वृद्धा ताड़ी खेत में रहती थी। वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शनिवार की सुबह ताडीखेत उणी महादेव मोटर मार्ग पर वृद्धा का क्षत-विक्षत शव देखा गया। उसके कमर से नीचे के हिस्से को बुरी तरह नोच दिया गया था। मौके पर खून भी पड़ा था, ग्रामीणों ने मृतका की पहचान ताड़ीखेत के पीपली गांव निवासी 80 वर्षीया नंदी देवी पत्नी स्वर्गीय डोलसिंह के रूप में की। ग्रामीणों को आशंका है कि गुलदार ने महिला को मार डाला है। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रानीखेत के वन क्षेत्राधिकारी हरीश टम्टा ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए गोविंद सिंह मेहरा राजकीय अस्पताल रानीखेत भेज दिया है।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा। शव लगभग दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार मृतका आनंदी देवी मूल रूप से निकटवर्ती पथुली गांव की रहने वाली थी। उनका परिवार अब ताड़ीखेत बाजार में रहता है। नंदी देवी भी अपने परिजनों के साथ ताड़ीखेत में ही रहती थी। वह कई बार इधर—उधर चली जाती थी। दो दिन पूर्व वह निकटवर्ती तौड़ा गांव जाने की बात कहकर घर से निकली थी। ऐसे अवसरों पर वह इधर—उधर रिश्तेदारी मैं रुक जाती थी। जिस कारण इस बार भी परिजनों को संदेह नहीं हुआ। आज सुबह शव बरामद होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।