Almora News: 110 ग्राम पंचायतों वाले ब्लाक में 07 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों से चल रहा काम, ग्रामीणों के लटक रहे काम

नवीन सनवाल, काफलीखान (अल्मोड़ा)110 ग्राम पंचायतों वाले विकासखंड धौलादेवी में मात्र 7 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियोें से काम चल रहा है। इन पदों पर भारी…

नवीन सनवाल, काफलीखान (अल्मोड़ा)
110 ग्राम पंचायतों वाले विकासखंड धौलादेवी में मात्र 7 ग्राम पंचायत विकास अधिकारियोें से काम चल रहा है। इन पदों पर भारी कमी से ग्रामों के विकास कार्य बुरी तरह प्रभावित हैं। क्षेत्र के ग्राम प्रधान लंबे समय से शासन—प्रशासन से ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को पदों की संख्या बढ़ाने की मांग उठा रहे हैं, किंतु यह दरकार आज तक धरी रह गई।

पर्याप्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नहीं होने से ग्राम पंचायतों के विकास कार्य और जनता के आनलाइन होने वाले कार्यों में बड़ी कठिनाइयां पैदा हो गई हैं। यहां तक कि परिवार रजिस्टर की नकल लेने व जन्म—मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने सरीखे कार्यों में विलंब हो रहा है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मानक के अनुसार ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की अधिक तैनाती की जाए।

सोचनीय विषय ये है कि 110 ग्राम पंचायत वाले विकासखंड धौलादेवी में मात्र 7 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी तैनात हैं। ऐसे में एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पास दो दर्जन से अधिक तक ग्राम पंचायतों का जिम्मा है। दूसरी ओर जिले के नजदीकी विकासखंडों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की संख्या अधिक है। विकासखंड भैंसियाछाना में 53 ग्राम पंचायतों में 6 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हैं। यही नहीं विकासखंड के न्याय पंचायत भनोली में एक भी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नहीं है। इससे परेशानी झेल रहे क्षेत्रवासियों में काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि पूरे न्याय पंचायत में एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की तैनाती की जाए, ताकि लोगों के कार्य सुविधाजनक ढंग से हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *