मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए तैयार हैं। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने शुक्रवार को कहा कि रूस की सेना ने यूक्रेन पर आक्रमण के दूसरे दिन उसकी राजधानी कीव को घेर लिया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदिमीर ज़ेलेंस्की ने बातचीत के लिए रूसी नेता से अपील करने का नवीनतम प्रयास करते हुए कि वह यूक्रेन की ‘तटस्थता’ पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं। क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति ने ज़ेलेंस्की के प्रस्ताव पर गौर किया है।
चीन के विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि पुतिन ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बातचीत में कहा, ‘‘रूस यूक्रेन के साथ उच्च स्तरीय वार्ता के लिए तैयार है।” क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, “व्लादिमीर पुतिन ज़ेलेंस्की के प्रस्ताव के जवाब में मिन्स्क में रूस का एक प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए तैयार हैं।”
इंटरफैक्स ने उनके हवाले से कहा कि प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और राष्ट्रपति प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। पेस्कोव ने कहा कि रूस के करीबी सहयोगी बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने रूस-यूक्रेन वार्ता की मेजबानी करने के अवसर का स्वागत किया है।
मॉस्को टाइम्स ने बताया कि क्रेमलिन के प्रवक्ता ने पूर्वी यूक्रेन के मास्को समर्थक गणराज्यों को ‘सहायता’ करने के लिए यूक्रेन पर हमला करने के पुतिन के घोषित लक्ष्य को दोहराया है। पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, “यह, वास्तव में यूक्रेन की तटस्थ स्थिति का एक अभिन्न अंग है।”
उल्लेखनीय है कि पुतिन ने 21 फरवरी को स्व-घोषित डोनेट्स्क और लुहान्स्क को स्वतंत्र गणराज्यों के रूप में मान्यता दे थी और इस सप्ताह दोनों गणराज्यों की ओर से सैन्य सहायता का अनुरोध करने के बाद यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया। डोनेट्स्क और लुहान्स्क के विदेश मंत्री औपचारिक रूप से राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए शुक्रवार को मास्को पहुंचे।
राहत की खबर : शुरू हुई यूक्रेन मे फंसे भारतीयों की वतन वापसी
उत्तराखंड : यूक्रेन से घर लौटा छात्र ! बताया, आंखों देखा हाल
दिल्ली में सभी बंदिशें ख़त्म, एक अप्रैल से सभी स्कूल चलेंगे ऑफलाइन