उत्तरायणी मेला: पंजाबी गायक जस्सी व बब्बल ने अपनी गायकी से दिलों में किया राज

रविवार रात आयोजित ‘स्टार नाइट’ में जुटी हजारों की भीड़ बागेश्वर में दोनों गायकों के मस्त गीतों पर खूब थिरके युवा सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तरायणी…

रविवार रात आयोजित ‘स्टार नाइट’ में जुटी हजारों की भीड़

बागेश्वर में दोनों गायकों के मस्त गीतों पर खूब थिरके युवा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तरायणी मेले में आए पंजाबी गायक जस्सी गिल व बब्बल राय ने अपनी गायकी से पहाड़ के लोगों के दिलों में राज किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुंदर पंजाबी गीत गाए। खासकर युवा वर्ग उनके गीतों में थिरकते रहे। करीब 8 से 10 हजार की भीड़ ने स्टार नाइट का आनंद लिया। नुमाईशखेत मैदान आठ बजे ही फुल होने लगा था। कई दर्शक जगह नहीं मिलने के कारण वापस लौट गए। शांतिपूर्ण कार्यक्रम संपन्न होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

नुमाईशखेत मैदान में रविवार की शाम जस्सी के नाम रही। करीब साढ़े नौ बजे से उनका कार्यक्रम शुरू हुआ, लेकिन नुमाईशखेत मैदान आठ बजे ही फुल हो गया। इसके बाद भी लोग मेलास्थल की ओर जा रहे थे। दस बजे वहां तिल रखने तक की जगह नहीं थी। जैसे ही कलाकारों ने अपना जादू बिखेरना शुरू किया लोग अपनी जगह पर ही थिरकने लगे। हर व्यक्ति इस कार्यक्रम को अपने मोबाइल में कैद करने को आतुर था। दस साल से 25 साल तक उम्र के लड़के-लड़किया जस्सी के गीतों को भी गुनगुनाते रहे। जनता की ताली कलाकारों का लगातार हौसला बढ़ा रही थी। जस्सी से कुड़ी सपने में आंदिए, जीने मार सुनिया, तू बोलती न बोलती तेरा यार बोलता आदि पंजाबी गीत गाए।

इसके बाद उन्होंने दर्शकों का स्वाद बदला और धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना जैसे हिंदी फिल्मो के गीत आए। बब्बल राय ने आंखों बिछ सारे आंसू बिछ, छोटे छोटे दिल गदगद हो गई जांदे, ले हम्मा हम्मा रे खुद की पायल गुड़िया पंजाबन दिल मेरा ले गई सोणा- सोणा आदि गानों से सभी दर्शकों को गदगद कर दिया। गिल ने जब जिद है प्यार न नसीबा न, होवे लक्की होई साजिदा, पीछे पड़दा जैसे नॉन स्टॉप गाने गाए तो युवा वर्ग मस्त हो गया। कार्यक्रम में कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल,जिलाधिकारी अनुराधा पाल, एसपी हिमांशु कुमार वर्मा, जिला जज एम दिलबर खान समेत अन्य जजों के अलावा ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविंद दानू,अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मेलाधिकारी/ एसडीएम हरगिरि, कपकोट मोनिका, गरुड़ एसडीएम राजकुमार पांडे, डीएफओ हिमांशु बागरी ,सीडीओ संजय सिंह, डीडीओ संगीता आर्य,तहसीलदार दीपिका आर्य, तीतीक्षा जोशी, दीपक खेतवाल, जयंत भाकुनी, भूपेश खेतवाल, अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार आदि जमे रहे।

अथाह भीड़ बनी पुलिस के लिए चुनौती

बागेश्वर: जस्सी के कार्यक्रम में हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के बड़ी चुनौती थी, लेकिन पुलिस ने कार्यक्रम होने तक पुलिस को नियंत्रित किए रखा। इस दौरान उन्हें हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। सीओ शिवराज सिंह राणा, कोतवाल कैलाश नेगी खुद शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *