अल्मोड़ा : चाय और पंचर की दुकान में परोसी जा रही थी शराब, पुलिस ने तीन लोग गिरफ्तार किए

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पु​लिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नियम विरूद्ध कार्य करने…

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पु​लिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री तथा नियम विरूद्ध कार्य करने वालों को पकड़ने के लिए के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान जारी रखा गया है। इसी क्रम में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ये तीनों अपनी—अपनी दुकानों में लोगों को शराब परोसते पकड़े गए।
अल्मोड़ा कोतवाली अंतर्गत बेस चौकी प्रभारी सौरभ भारती ने चेकिंग के दौरान एसएसजे परिसर के गेट के समीप लोअर माल रोड में धर्मेन्द्र सिंह राणा उर्फ जौनी पुत्र विशन सिंह राणा, निवासी न्यू इन्द्रा कालोनी खत्याड़ी को अपनी टायर पंचर की दुकान में लोगों को शराब परोसते पकड़ा। इसके अलावा बुधवार को उप निरीक्षक ओम प्रकाश नेगी, कांस्टेबिल लक्ष्मण राम व विजय गोस्वामी ने धारानौला क्षेत्र बिष्ट टी स्टाल धारानौला में मनीष सिंह बिष्ट पुत्र चन्दन सिंह बिष्ट, निवासी न्यू कालोनी धारानौला को अपनी चाय की दुकान में ग्राहकों को शराब परोसते पाया। उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में उनके खिलाफ धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।
वहीं थाना चौखुटिया अंतर्गत उप निरीक्षक मनमोहन सिंह द्वारा गणेश सिंह कुमयां पुत्र पान सिंह, निवासी कालीगाढ़ मन्दिर चांदीखेत द्वारा अपनी दुकान पर ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। वहीं मौके से 1 बोतल व 2 पव्वे आधे भरे हुए तथा 3 प्लास्टिक के गिलास बरामद हुए। पुलिस उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना चौखुटिया में धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *