उत्तराखंड : शादी के लिए कहती थी प्रेमिका, प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट

चंपावत | बुधवार की सुबह चंपावत जिले के चौकी फूंगर गांव में मिले युवती के शव को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस…

उत्तराखंड : शादी के लिए कहती थी प्रेमिका, प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट

चंपावत | बुधवार की सुबह चंपावत जिले के चौकी फूंगर गांव में मिले युवती के शव को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। प्रेमी ने युवती की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया और हत्या की वजह भी बताई।

दरअसल, बुधवार की सुबह चंपावत जिले के चौकी फूंगर गांव में मंच तामली रोड पर पैती खेल मैदान के पास सुबह सैर पर निकले कुछ लोगों को एक युवती का शव पड़ा दिखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और मामले की छानबीन शुरू की। आगे पढ़ें…

मृतका की पहचान तल्ली चौकी निवासी सुरेश राम की 22 वर्षीय पुत्री बबीता के रूप में हुई थी। इसके बाद मृतका के पिता ने कोतवाली में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गौरव पाण्डे पुत्र फणेन्द्र पाण्डे, नि. सल्ला, कोतवाली चम्पावत के खिलाफ धारा 302/201 भादवि 3 (2) (v) SC/ST ACT अभियोग पंजीकृत करते हुए गौरव पाण्डे को गिरफ्तार किया गया।

प्रेमिका ने प्रेमी से शादी के लिए कहा, प्रेमी ने उतार दिया मौत के घाट

एसपी देवेंद्र पींचा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, गौरव पाण्डे और मृतका बबीता के बीच प्रेम-प्रसंग था, मृतका बबीता प्रेमी गौरव से शादी के लिए कहती थी। परन्तु गौरव पाण्डे की शादी हो चुकी थी जहां वह प्रेमिका से शादी के लिए मना करता था। लेकिन प्रेमिका शादी के लिए बार-बार गौरव से कहती थी, जहां मंगलवार देर शाम प्रेमी गौरव ने प्रेमिका को मिलने के लिए बुलाया और उसकी दुपट्टा से गला घोट कर हत्या कर दी।

गौरव पाण्डे ने पूछताछ में बताया…

गौरव पाण्डे ने पूछताछ में बताया कि, उसके और मृतका के बीच प्रेम-प्रसंग था, परन्तु मेरी (गौरव पाण्डे) किसी अन्य लड़की से शादी हो जाने के बावजूद भी मृतका (बबीता) का मेरे (गौरव पाण्डे) घर आना जाना व कॉल करना आदि जारी रहा। जिस कारण मेरी (गौरव पाण्डे) गृहस्थी में दिक्कत होने पर मैंने ने बबीता को रास्ते से हटाने के उदेश्य से दुपट्टा से गला घोट कर बबीता की हत्या कर दी। गौरव की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक मोबाइल व एक दुपट्टा बरामद किया गया।

एसपी देवेंद्र पींचा ने घटना के त्वरित अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 5000 रुपये के ईनाम से पुरष्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस टीम में सीओ विपिन चन्द्र पंत, कोतवाल योगेश चन्द्र उपाध्याय, एसआई ललित पाण्डे, पिंकी धामी, ASI दिनेश चन्द्र उपाध्याय, HC महिमन कुमार, मनोज बैरी, जीवन सौन, दुर्गानाथ, अशोक वर्मा, विनोद जोशी, महेश मेहता, जीवन कुमार शामिल रहे।

दुकानदार का साइड बिजनेस ! झाड़ियों में छुपा बेच रहा था शराब के अध्धे-पव्वे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *