अल्मोड़ा ब्रेकिंग, गरमाई सियासत : भाजपा जिला मंत्री ने प्राचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा, बताया गैर जिम्मेदाराना अधिकारी, बर्खास्ति की करी मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के प्राचार्य व मंत्री रेखा आर्य के बीच उत्पन्न मतभेद अब खुलकर सामने आने लगे हैं। जहां विभिन्न संगठन प्राचार्य…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

मेडिकल कालेज के प्राचार्य व मंत्री रेखा आर्य के बीच उत्पन्न मतभेद अब खुलकर सामने आने लगे हैं। जहां विभिन्न संगठन प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल के समर्थन में आये हैं, वहीं भाजपा जिला मंत्री ने प्राचार्य की कार्यशैली पर तमाम सवाल खड़े करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विनीत बिष्ट ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य राजनीति करने में व्यस्त हैं। पूर्व में कोविड प्रभारी मंत्री की बैठक को मुद्दा बनाकर जबरदस्ती सरकार व मंत्री को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानाचार्य अगर अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार होते तो आज तक मेडिकल कॉलेज कार्य करने लग गया होता, लेकिन प्रधानाचार्य अपने ऊपर गाने बनवाने में व्यस्त थे।

विनीत बिष्ट ने कहा कि मंत्री रेखा आर्या की बैठक में एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वह स्वयं वहां उपस्थित थे। जिस प्रकार का व्यवहार मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य का था वो खेदजनक के साथ ही आपत्तिजनक भी था। एक मंत्री का प्रोटोकॉल तोड़कर चलती बैठक में फोन उठाना और फिर अगले दिन खुद मीडिया कर्मियों को स्वयं बुलाकर इस मामले को तूल देना निराशाजनक के साथ साथ गैरजिम्मेदाराना भी है।

बड़ी खबर (नैनीताल) : हल्द्वानी मंडी जा रहा मैक्स वाहन बल्दियाखान के पास दुर्घटनाग्रस्त, एक की दर्दनाक मौत, एक घायल

जिस नेता का फोन आया था उसे भी पूरे साउंड में सबको सुनाना ये सरकार के साथ—साथ जनप्रतिनिधि कानून का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानाचार्य को राजनीति ही करनी है तो नौकरी छोड़कर राजनीतिक मैदान में आयें। अपने कार्यों के प्रति गैरजिम्मेदार अधिकार किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नही किये जायेंगे। सरकार ऐसे गैरजिम्मेदार लोगों को तुरन्त प्रभाव से दायित्व मुक्त करके इनपर कार्यवाही करे व आज तक किये गए इनके कार्यों की जांच करे। कोविड काल मे अधिकतर समय हल्द्वानी से नौकरी करने वाले ऐसे अधिकार को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

बड़ी ख़बर : 13 जुलाई से ठप हो सकता है सरकारी राशन वितरण, गल्ला विक्रेताओं ने सरकार को दिया 12 जुलाई तक का अल्टीमेटम, लंबित भुगतान व चीनी का लाभांश बढ़ाये जाने की प्रमुख मांगें

विनीत बिष्ट ने कहा कि पूर्व में भी इनके द्वारा एक बैठक में जिसमें ये हल्द्वानी से ही शामिल हुए थे कहा गया कि वेंटिलेटर की कोई आवश्यकता नही है, क्योंकि वेंटिलेटर में जाते ही व्यक्ति मर जाता है। ऐसे गैरजिम्मेदार अधिकारी को कार्यमुक्त करके आज तक हुए समस्त मेडिकल कॉलेज कार्यों की जांच की जानी चाहिए।

Almora : प्रोटोकॉल के नाम पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य के स्थानांतरण की बात दुर्भाग्यपूर्ण-रौतेला

Bageshwar : जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी लाने का प्रयास होगा—डा. सुनीता, नवागंतुक सीएमओ ने बताई प्राथमिकता

Someshwar : अगर कोई ग्राम प्रहरी अवैध कारोबार में लिप्त मिला, तो उसके विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही, थानाध्यक्ष ने गोष्ठी में हिदायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *