हल्ला बोल : नियुक्ति की बाट जोह रहे डायट डीएलड प्रशिक्षितों का टूटा सब्र का बांध, निदेशालय में धरना—प्रदर्शन, विभाग की लचर कार्यशैली पर जताया रोष

सीएनई रिपोर्टर देहरादून। डायट डीएलएड संगठन के बैनर तले शुक्रवार को तमाम प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय परिसर में धरना—प्रदर्शन करके अपने गुस्से का इजहार किया।…

सीएनई रिपोर्टर

देहरादून। डायट डीएलएड संगठन के बैनर तले शुक्रवार को तमाम प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय परिसर में धरना—प्रदर्शन करके अपने गुस्से का इजहार किया। मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक भर्ती में हो रहे अनावश्यक बिलम्ब और न्यायालय में चल रहे तमाम वादों पर विभाग की कमजोर और लचर कार्यशैली को लेकर प्रशिक्षितों में काफी असंतोष देखा गया।

धरनास्थल पर प्रशिक्षु मुकेश चौहान ने बताया कि बार—बार निदेशक द्वारा उन्हें सिर्फ यही आश्वासन दिया जाता है कि विभाग इस मामले में अभी कुछ नहीं कर सकता। आपको कोर्ट के फैसले का इंतजार करना होगा। प्रशिक्षु दीक्षा राणा ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने विभागीय प्रशिक्षितों को लेकर प्रत्येक बार यही दोहराया है कि इन बच्चों का प्रशिक्षण विभाग ने करवाया है। हम इनको शीघ्र नियुक्ति देंगे, लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोर्ट मे कमजोर पैरवी होने के लिए शिक्षक भर्ती न्यायालय मैं ही लंबित रह जाती है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

श्रीनगर गढ़वाल से धरना—प्रदर्शन मैं देहरादून शामिल होने आए प्रशिक्षु प्रवीन भट्ट ने बताया कि वो रोज इसी आशा से आते हैं सरकार और विभाग उनकी नियुक्ति हेतु कुछ ठोस कदम उठाएगी, परन्तु उन्हें हमेशा निराशा ही हाथ लगती है। उन्होंने आगे बताया कि अगर उन्हें शीघ्र नियुक्ति नही मिलती तो फिर उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा और वो तब तक आंदोलन से नही हटेंगे जब तक नियुक्ति नही मिल जाती।

बड़ी खबर (नैनीताल) : हल्द्वानी मंडी जा रहा मैक्स वाहन बल्दियाखान के पास दुर्घटनाग्रस्त, एक की दर्दनाक मौत, एक घायल

ज्ञात हो कि इन प्रशिक्षितों का प्रशिक्षण 2019 में ही समाप्त हो गया था। तब से ये लगातार प्राथमिक विद्यालयों में अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे हैं और 18 माह से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई है। आज निदेशालय में हुए प्रदर्शन में दीक्षा राणा, दीपिका, मुकेश चौहान, नवीन कंडियाल, गौरव, अरविंद नेगी, मन्नू सरोज, प्रकाश दानू, दिव्या, नीलम, तृप्ति, शुभम आदि शामिल रहे।

शर्मनाक : Private hospital की करतूत, महज 15 हजार के लिए मृतक के परिजनों को नहीं सौंपा शव, मायूस गांव लौट गए पत्नी—बच्चे, वसूली फेल हुई तो सरकारी अस्पताल भिजवा दी लाश, यहां डेढ़ महीने तक मोर्चरी में रखा रहा शव

अन्य खबरें

Uttarakhand : प्रदेश के तमाम डिग्री कालेजों में कार्यमुक्त किये गये 177 अतिथि शिक्षक, 11 माह का एग्रीमेंट खत्म, बेरोजगारी का दौर शुरू

उत्तराखंड : बकरी चराने जंगल गये युवक पर गुलदार ने किया हमला, बरामद हुआ क्षत—विक्षत शव

Uttarakhand : तप रही धरती, कहां गुम हुआ मानसून ? मौसम विज्ञानी भी हैरान, आज फिर आया 04 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट

बिग ब्रेकिंग, हल्द्वानी : शॉपिंग मॉल में 5 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप, होम आइसोलेशन में भेजा, शहर में बनाये गये 2 माइक्रो कंटेनमेंट जोन, पढ़िये पूरी ख़बर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *