जैंती/अल्मोड़ा, 25 अगस्त। देश की आजादी के लिए हुए संघर्ष में अल्मोड़ा जिले के सालम क्षेत्र का अभूतपूर्व योगदान रहा है। आज ही के दिन ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लेते हुए सालम के वीर सपूतों नर सिंह धानक तथा टीका सिंह कन्याल ने शहादत दी थी। मंगलवार को इनकी शहादत को नमन करते हुए धामदेव में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सालम शहीद दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को सालम क्षेत्र के धामदेव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विधायक एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने आजादी के रणबांकुरों नर सिंह धानक व टीका सिंह कन्याल को याद किया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। बाजे-गांजे की धुन के बीच श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि आजादी के संघर्ष में सालम के वीरों का त्याग व बलिदान कभी नहीं भुलाया जा सकता। ऐसी देशभक्ति और अमर शहीदों के बलिदान से आज प्रेरणा लेने की जरूरत है। शहीद टीका सिंह कन्याल के परिवार की की बुजुर्ग महिला सरस्वती देवी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय डालाकोटी, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष दीवान सिंह सतवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धौलादेवी नरेंद्र बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि दिनेश कुंजवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीत बोरा, सुनील काण्डपाल, नवीन कोहली आदि अनेक लोग शामिल हैं।
जैंती: सालम शहीद दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी, कभी नहीं भुलाया जा सकता सालम का योगदान
जैंती/अल्मोड़ा, 25 अगस्त। देश की आजादी के लिए हुए संघर्ष में अल्मोड़ा जिले के सालम क्षेत्र का अभूतपूर्व योगदान रहा है। आज ही के दिन…