योगी आदित्यनाथ को मुलायम की बहू ने लगाया तिलक, दी शुभकामनाएं, कही यह बात…

सीएनई रिपोर्टर
यूपी के विधानसभा चुनाव में भाजपा को लगातार दूसरे चुनाव में मिली प्रचंड जीत ने एक नया ही इतिहास रच दिय है। बड़ी बात यह रही कि उप्र. के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने अपनी पुत्री के साथ योगी आदित्यनाथ के माथे पर तिलक लगा उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने गत दिवस को योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी। इस मौके पर अपर्णा के संग उनकी बेटी भी मौजूद थी। उनकी बेटी ने योगी आदित्यनाथ के माथे टीका लगाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि अपर्णा की बेटी ने अपनी मां की मदद से योगी को टीका लगाया तो मुख्यमंत्री ने भी उससे बड़े दुलार व प्रेम से बातचीत की।
ज्ञात रहे कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे की पत्नी हैं। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही वह सपा छोड़ भाजपा में शामिल हुई हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने पार्टी के लिए जोरदार प्रचार भी किया था। अपर्णा यादव ने अपने बयन में कहा है कि जो योगी जी की जीत से यह साबित हो गया है कि अब तुष्टिकरण की राजनीति लंबे समय नहीं चलेगी। यूपी में जनता ने ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।