सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
संपूर्ण प्रदेश सहित अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के चलते विशेष सावधानी बरते जाने के निर्देश हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की मौजूदगी ने एक भय का माहौल पैदा कर दिया है।
इन परिस्थितियों में विभिन्न गांवों में ग्राम प्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधि महत्वपूर्ण भूमिक का निर्वहन कर रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत दन्या में ग्राम प्रधान नीमा देवी व उप प्रधान रविन्द्र गोस्वामी द्वारा पंचायत में ग्रामीणों को मॉस्क, सेनेटाइजर व साबुन वितरित किये गये।
साथ ही सभी से कोरोना संक्रमण से बचाव के लए हर जरूरी गाइडलाइंस का अनुपालन करने की अपील की गई। ग्राम प्रधान व उप प्रधान ने जरूरतमंदों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।
उप प्रधान रविन्द्र गोस्वामी ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है कि मॉस्क जरूर पहनें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नही निकलें। बेवजह भीड़—भाड़ में जाने से खास तौर पर बचें।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक
दर्दनाक : कोसी नदी में पलट गया लोडेड डंपर, वाहन के नीचे ही कुचल गया चालक, मौत
यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!