सावधान : 19 व 20 मई को उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी ! ​ पढ़िये क्या जारी हुए हैं आदेश….

मौसम विज्ञान विभाग ने 19 मई, बुधवार व 20 मई, बृहस्पतिवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बहुत भारी वर्षा, ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने…

मौसम का तत्कालिक पूर्वानुमान-नैनीताल-देहरादून समेत 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग ने 19 मई, बुधवार व 20 मई, बृहस्पतिवार को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बहुत भारी वर्षा, ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जाहिर करते हुए समस्त जिलाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के आदेश जारी किये हैं।

प्रभारी अधिशासी निदेशक, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सचिवालय परिसर, देहरादून ने समस्त जिलाधिकारियों को जारी आदेश में कहा है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 19 मई, 2021 को उत्तराखण्ड के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि होने की सम्भावना व्यक्त की है।

Big Breaking : जारी हुआ लिखित आदेश, 25 तक बढ़ा कोविड Curfew, लागू हुए कुछ नए प्रतिबन्ध और मिली कुछ छूट, विस्तार से पढ़िये पूरी ख़बर, क्या आया है शासनादेश देखिये सिर्फ सीएनई पर

वहीं 20 मई को उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, रूद्रप्रयाग तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होने, आकाशीय बिजली चमकने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

उन्होंने स्थानीय जनता से भी सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि जनता प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी बरतें। कहीं आने—जाने का प्रोग्राम हो तो कोशिश करें इन दो दिनों के लिए टाल दें।

उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक

जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि
— किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करें।
— आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी को हाई अलर्ट में रखें।

— NH. PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करें।
— समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहें।
— समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट मोड पर रहें।
में रहेंगे।
— समस्त संबंधित अधिकारी आपदा की सूचना कंट्रोल रूम को फोन नम्बरों 0135-2710334, फैक्स नं0 0135-2710335, टोल फ्री नं0 1070, 9557444486 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे।
— उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल/फोन स्विच ऑफ नहीं होना चाहिए।
— उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्यय सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जाये।
— नगर एवं करबाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये।

सावधान : 19 व 20 मई को उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी ! ​ पढ़िये क्या जारी हुए हैं आदेश….

कोरोना मैनेजमेंट : दिल्ली में जांचों में लाई कमी तो संक्रमित भी घटे, मौतों की संख्या ने ​कर दिया हैरान, आज 340 की गई जान

दर्दनाक : कोसी नदी में पलट गया लोडेड डंपर, वाहन के नीचे ही कुचल गया चालक, मौत

यह कैसी विडंबना, बहू—बेटों, नाती—पोतों वाले बुजुर्ग मौत के बाद क्यों हो गये ‘लवारिस’!

Big News : उत्तराखंड में रूप बदल रहा कोरोना, दर्जन भर से ज्यादा Variant ढ़ा रहे कहर, पढ़िये पूरी ख़बर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *