HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: अचानक डरावनी गर्जना के साथ बादल घिरे, हवाएं चलीं और हल्की...

अल्मोड़ा: अचानक डरावनी गर्जना के साथ बादल घिरे, हवाएं चलीं और हल्की बारिश

✍️ तीन दिन से प्रचंड गर्मी के बीच मौसम ने मारी पलटी
✍️ चढ़ता पारा ​हल्का गिरा और लोगों को मिला सुकून

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां इस बीच दो—तीन दिनों से लगातार पारा चढ़ने से लोग उमसभरी प्रचंड गर्मी से प्रभावित चल रहे हैं, लेकिन आज शाम मौसम ने पलटी मारी, तो भीषण गर्मी व उमस से मौसम राहतभरा बन गया। दरअसल, शाम अचानक आसमान में बादल घिर आए और हवाओं व बादलों की तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश की फुहार पड़ी। जिससे चढ़ता पारा कुछ गिरा और लोगों ने सुकून महसूस किया।

पिछले दो—तीन दिन में पहाड़ में भी सूरज की ​तपिश तेज चल रही थी। जिससे भीषण उमसभरी गर्मी से लोग काफी परेशानी महसूस कर रहे थे, लेकिन चढ़ती गर्मी के बीच आज शाम मौसम ने अचानक रुख बदला और आसमान बादलों से घिर आया। उमड़ घुमड़ कर बादलों ने मौसम का घनघोर रुप बना डाला। देखते ही देखते हवाएं चलने का दौर चला और बादलों की डरावनी गड़गड़ाहट के साथ तेज बिजलियां चमकी। मौसम के घनघोर रुख को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से बिजली काट दी गई। इसी क्रम के चलते शाम हल्की बारिश हुई, हालांकि लोग और बारिश होने के कयास लगा रहे हैं।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments