काशीपुर। यहां कुंडा थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत युवक की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम दतौली थाना हयातनगर जनपद संभल उत्तर प्रदेश तथा हाल हरियावाला थाना कुंडा निवासी 30 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह यहां हरियावाला स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था। मंगलवार को सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक डयूटी करने के बाद वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर के लिए निकला। इस बीच हरियावाला कुंडा लिंक रोड पर गोयनका स्कूल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर फैक्ट्री कर्मी की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की खबर रात्रि लगभग 11 बजे पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई। परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली उनमें कोहराम मच गया। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी भेज दिया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।
मृतक का एक 4 वर्ष का लड़का वंश तथा 7 वर्ष की लड़की अंजली है। घटना के बाद से उसकी पत्नी गीता समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक पिछले लगभग 9 वर्ष के करीब से फैक्ट्री में कार्यरत है।
Breaking : भवाली मोटर मार्ग की बहाली हेतु आपदा मद से 05 लाख स्वीकृत